तड़ी के बाद आरोपियों ने कबूला सच..शातिर चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश..लाखों का सामान बरामद

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—–सूने मकान को निशाना बनाने वाले और वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने खरीदार, सामान सप्लायर, एक महिला आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल,एक्टिवा ,सोने चांदी के जेवर सहित करीब चार लाख का सामान जब्त किया है।
 
                 एडिश्नल एसपी निमेष बरैया ने खुलासा किया कि पुलिस लगातार चोरी समेत अन्य सभी प्रकार के अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मुखबीर से जानकारी मिली कि बंधवापारा में रहने वाला मोंटी सिंह ठाकुर चोरी का सोना चांदी और मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है।
 
            सूचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया। आरोपी मोंटी सिंह ठाकुर को बंधवापारा में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर मोटी सिंह ने अपने साथी निहाल करोसिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि बंधवापारा निवासी सुदीप आचार्य के घर से सोना चांदी के जेवर और  नकदी रकम की चोरी किया है। साथ ही कपिल नगर क्षेत्र के देवांगन किराना दुकान और घऱ में चोरी करना कबूल किया।
 
     आरोपियों ने बताया कि लाल खदान तोरवा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल एक्टिवा वाहन और अशोक नगर चौक सरकंडा से यामहा चोरी  किया। चोरी की गई सामाग्रियों को निहाल करोसिया,संगीता करोसिया, सौरभ करोसिया और सुमित करोसिया के साथ मिलकर निखिल बरनवाल ज्वेलर के पास बिक्री किया है।
 
             निमेश बरैया ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर संगीता करोसिया, सौरभ चौरसिया और सुमित क्रोशिया को पकड़कर पूछताछ किया गया। सभी ने चोरी का अपराध कबूल किया। आरोपियों से पूछताछ कर कब्जे से चोरी गई सोने चांदी के जेवर और यामाहा मोटरसाइकिल समेत एक्टिवा नगदी रकम जब्त किया गया।
 
पकड़े गए आरोपियों का ना्म
1.मोंटी ऊर्फ अनूप सिंह ठाकुर पिता हीरालाल सिंह ठाकुर  निवासी संजय नगर,
2.निहाल करोसिया पिता जीतेंद्र करोसिया निवासी बंगालीपारा सरकंडा
3.सौरभ करोसिया पिता संजय करोशिया निवासी मुक्तिधाम सरकंडा
4.संगीता करोसिया प्रति संजय चौरसिया निवासी मुक्तिधाम सरकंडा
5.सुमित करोसिया पिता ओमकार करोसिया निवासी  अटल आवास मुक्तिधाम के पास सरकंडा
6.खरीदार आरोपी निखिल बरनवाल पिता संजय बरनवाल निवासी तेलीपारा
 
          निमेष बरैया ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गयी। आरोपियों के न्यायालय के हवाले कर जेल भेजा गया है। पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपियों की धरपकड़ में निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सरकंडा, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य,प्रधान आरक्षक चंद्रकांत,विकास सेगर, आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय, अविनाश कश्यप,विनोद सिंह, प्रमोद सिंह,सत्य प्रकाश पाटले,लग्न खंडेकर की भूमिका अहम् रही।
close