मेरा बिलासपुर

दो साल बाद पकड़ाए फरार तीनों आरोपी…मोड़ के पास देशी शराब बेचते कोचिया भी गिरफ्तार..अलग अलग धाराओं में जेल

पुलिस कार्रवाई में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार..दो अलग अलग मामले में कार्रवाई

बिलासपुर—हिर्री और सकरी पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में अलग अलग कार्रवाई के दौरान शराबियों और कोचियों के साथ बड़ी सफलता मिली है। हिर्री पुलिस ने कार्रवाी के दौरान 14 पाव देशी शराब समेत नगद बरामद किया है। इसके अलावा दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सकरी पुलिस ने भी कार्रवाई कर शराब पीने के लिए पैसों की मांग और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है।तीनों आरोपी पिछले दो साल से लगातार फरारी काट रहा थे। 
शराब के साथ पकड़ाए दो आरोपी
हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा के निर्देश पर अवैध रूप से शराब बिक्री के आरोपियों को पकड़ा गया है। हिर्री पुलिस के अनुसार जानकारी मिली कि बिल्हा मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने साथी कि साथ अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा की बिक्री कर रहा है। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम पता सुंदर लाल साहू और संतोष साहू निवासी खरकेना थाना हिर्री बताया। जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के कब्जे से 14 पाव देशी प्लेन शराब और नगद बरामद हुआ।  दोनों आरोपिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34 (1)(ख)  और 36 (च)( 1) का अपराध दर्ज किया गया। 
दो साल से फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
सकरी पुलिस ने बताया कि 6 सितम्बर 21 को  सिविल लाइन थाना क्षेत्र अमलताश कालोनी निवासी परनीत सिंह बेदी  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि तीन लोगों ने मिलकर मारपीट किया है। रिपोर्ट में बताया कि वह 5 सितम्बर 21 को रात्रि करीबन 10 बजे  कार से  दोस्त से मिलने अमेरी जा रहा था ।
अमेरी सब्जी बाजार के पास आरोपी राहुल सिंह, दोई अंशुल रोड पास खड़े थे। दोनो ने कार हाथ मारकर कार रूकवाया। नीचे उतरने पर राहुल सिंह, उसके साथी अंशुल और दोई ने माॅ बहन की गालियां देना शुरू कर दिया। और शराब पीने के लिए रूपया मांगा। पैसा दिए जाने से इंकार करने पर राहुल ने  बेल्ट निकालकर मारना पीटना शुरू कर दिया। राहुल और उसके साथी ने जान से मारने की धमकी भी दिया।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 327, 506, 34 का अपराध दर्ज करने के आरोपियों की पतासाजी को अंजाम दिया। जानकारी मिली कि घटना के बाद दोनो आरोपी फरार हो गए है। इसी दौरान खबर मिली कि बहुत दिनों बाद तीनो आरोपी अपने अपने घर पर है। सूचना के बाद सकरी पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना में शामिल होना कबूल किया। रोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker