Bilaspur News
फिर पकड़ाया झोला छाप डॉक्टर…भारी मात्रा में किस्म किस्म की दवाई बरामद…सख्त चेतावनी के साथ दुकान सील
टीम ने कार्रवाई कर बन्द किया झोला छाप का क्लिनिक
बिलासपुर—बार बार समझाइश के बाद तहसीलदार की टीम ने फिर से एक झोला छाप डॉक्टर को इलाज करते रंगे हाथ पकड़ा है। टीम ने कार्रवाई कर डॉक्टर के दुकान को सील कर दिया है। इस दौरान भारी मात्रा में दवाईयों का जखीरा भी बरामद किया है। टीम ने दुबारा दवा दारू करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बाद झोला छाप डॉक्टर को छोड़ दिया है।
पिछले कुछ महीनों से झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बीच एक बार फिर राजस्व की टीम ने झोलाछाप डाक्टर के ठिकाने पर धावा बोला है। कलेक्टर आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा के ग्राम पंचायत पौड़ी स्थित झोलाछाप डाक्टर के दुकान पर तहसीलदार ने रेड कार्रवाई को अंजाम दिया।
तहसीलदार की टीम ने क्लिनिक से भारी मात्रा में दवाई जब्त किया। तथाकथित डॉक्टर को किसी भी प्रकार का इलाज नहीं करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही दुकान को टीम ने सील किया है। इसके अलावा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. गुप्ता की अगुवाई में टीम ने गांव का भ्रमण किया। आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। लोगों को बताया कि कोई भी व्यक्ति झोलाछाप डॉक्टर से नहीं कराएगा। सरकारी अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों को अपनी बीमारी बताएं।
जांच पड़ताल टीम में शामिल राजस्व विभाग से तहसीलदार संदीप साय, अनिल गढ़ेवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,डॉ. प्रखर गुप्ता , चंद्र किरण श्रीवास शामिल थे।