शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन समेत इन मांगों को लेकर आन्दोलन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।शिक्षक एलबी संवर्ग को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति के वास्तविक हक व अधिकार को प्राप्त करने के लिए शिक्षक मोर्चा(पूर्व सेवा गणना) का गठन कर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूर्व तैयारी को लेकर शिक्षक मोर्चा के प्रमुख घटक छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ की प्रांतीय वर्चुअल बैठक प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में शनिवार को आहूत की गई थी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए अमित दुबे ने बताया कि प्रांतीय वर्चुअल बैठक की संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन कहा है कि ops/nps को लेकर शिक्षक संवर्ग में असमंजस का माहौल बना हुआ है जिसको लेकर चार संगठनों के प्रांताध्यक्ष जिसमे छतीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के केदार जैन ,टीचर्स एसोसिएशन

संजय शर्मा , शालेय शिक्षक संघ के विरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के विकास राजपूत ने एकजुट होकर शिक्षक मोर्चा “पूर्व सेवा गणना” मंच का गठन किया है।

अमित दुबे ने बताया कि मोर्चा गठित होने के बाद सबसे पहले मोर्चा के पदाधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। मांगो की कड़ी को जोड़ते हुए मोर्चा के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त सचिव ,पेंशन मामलो से संबंधित अधिकारियों से मिले । जहां मांग किया गया कि शासन ने जो ops/ nps के जारी विकल्प पत्र भरने का आदेश जारी किया गया है जिसमे शिक्षक संवर्ग के सम्बंध में कोई दिशा निर्देश स्पष्ट नही है कि शिक्षकों की सेवा गणना 01/04/2012 से किया जाएगा अथवा 01/07/2018 से किया जाएगा ।

अमित ने बताया कि मोर्चा ने यह मांग रखी है कि पेंशन जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय है इसलिए इसका स्पष्ट प्रावधान किया जाए । शिक्षक संवर्ग के सेवा की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाए तब तक विकल्प फार्म भरने की प्रकिया स्थगित किया जाए।

प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने बैठक में बताया कि सभी प्रांताध्यक्षो ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है कि यदि शासन प्रशासन हमारी मांगो पर निर्णय नही लेती है तो हम आंदोलन करने पर विवश होंगे जिसके तहत चरणबद्ध आंदोलन इस प्रकार होंगे ।

14 फरवरी को जिला मुख्यालय में कलेक्टर के।माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

15 से 19 फरवरी तक क्षेत्रीय विधायकों ,मंत्रियों ,सांसदों, को ज्ञापन

20 फरवरी को राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अवगत कराते हुवे केदार जैन ने कहा कि शिक्षक संवर्ग किसी भी दबाव में न आते हुवे विकल्प फार्म पर जल्दबाजी न करें उचित समय मे पूर्ण जानकारी के साथ ही उचित निर्णय लेवें।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close