‘अग्निपथ’ वापस लेने के प्रस्ताव पर राज्यवर्धन राठौर ने CM पर कसा तंज

Shri Mi
3 Min Read

अग्निपथ योजना को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में गहलोत मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनीति को राष्ट्रनीति से ऊपर रखा है. बीजेपी नेता ने कहा कि जो अपनी कलम की ताकत से VAT कम नहीं कर सके, अपने गृहनगर जोधपुर में सांप्रदायिक दंगो को नहीं रोक सकते, वह राजनेता नहीं राजनीति के प्राणी है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि अगर बेरोजगारी, जल जीवन मिशन और महिला सुरक्षा का प्रस्ताव आता तो बीजेपी इसका स्वागत करती. सीएम अशोक गहलोत पर हमलावर बीजेपी नेता ने कहा कि ये युवाओं की नहीं अपने युवराज की चिंता करते हैं. ये उस पार्टी से हैं, जिसने सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहा था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ये सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. दरअसल केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जयपुर में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया है.

अग्निपथ योजना को लेकर जयपुर में विरोध-प्रदर्शन

इस प्रस्ताव के जरिए केंद्र की मोदी सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की अपील की गई है. इसके साथ ही इस बैठक में देश के युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर चिंता भी जताई गई. इस बैठक में चर्चा हुई कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है, यह सेना अपने अदम्य साहस के लिए जानी जाती है. साथ ही अग्निपथ को वापस लेने के लिए मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव पारित किया है. बात दें कि देश के दूसरे राज्यों के साथ ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सेना में भर्ती योजना के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

‘देश हित में वापस लें ‘अग्निपथ’ योजना’

गहलोत सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को जयपुर में अमर जवान ज्योति पर तिरंगा रैली निकाली जाएगी. अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए गहलोत सरकार के मंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिए युवाओं के सपनों को कुचलने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र को देश हित में यह योजना वापस लेनी चाहिए, जिससे सेना में प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान बना रहे. कांग्रेस नेता खाचरियावास ने कहा कि सेना में कुशलता, स्थाई और अनुभव होना बहुत जरूरी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close