सात महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए कृषि मंत्री,बेटा भी निकला पॉजिटिव

Shri Mi
2 Min Read

केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार पिछले सात महीने में दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. फेसबुक पोस्ट में मंत्री ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दोबारा संक्रमित होने के बाद वो सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं. मंत्री वीएस सुनील कुमार ने कहा कि उनका बेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है.उन्होंने कहा कि गुरुवार को वो कोविड—19 वैक्सीन लेने की तैयारी कर रहे थे. बुधवार को सर्दी महसूस होने और गंध नहीं आने के बाद उनकी जांच की गई. मंत्री ने कहा कि उनकी स्वास्थ ठीक है और वो संक्रमण मुक्त होने तक अस्पताल में ही रहेंगे. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेडिकल जांच कराने और होम आइसोलेशन में जाने का आग्रह किया है. इससे पहले पिछले साल सि​तंबर में मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वो आठ अप्रैल को कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे. कोरोना वायरस संक्रमण का पता चलने के बाद आठ अप्रैल को भर्ती कराया गया था. वहीं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि डॉक्टरों और स्टाफ ने उनकी बहुत अच्छी तरह देखभाल की.केरल में गुरुवार को  कोविड-19 के 8,126 नए मामले सामने आए जबकि 20 और संक्रमितों की मौत हुई. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,97,301 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या 4,856 पर पहुंच गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close