AICC पहुंचे Chhattisgarh के सीनियर लीडर्स,हाईलेवल मीटिंग

Shri Mi
4 Min Read

Chhattisgarh Congress में एक बार फिर बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बैंठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी शामिल होंगे। इसमें राहुल गांधी Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द करने के मामले में भी रणनीति बनाई जा सकती है। हालांकि खबर है कि चुनाव और राहुल गांधी के मुद्दे पर भी बैठक में बात हो सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता दिल्ली जुटे हैं. यहां वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकत करेंगे. जहां राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने पर आगे की रणनीति तय होगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कल से ही कांग्रेस के नेता दिल्ली में जुटने शुरू हुए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है दिल्ली में हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से पहले विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत दिल्ली पंहुचे हैं। वहीं सूरत से भूपेश बघेल सीधे दिल्ली पहुंचे हैं। शिव डहरिया बीती शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए थे। प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव एक ही फ्लाइट में दिल्ली रवाना हुए थे।

 छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेताओं के दिल्ली पहुंचने को लेकर मोहन मरकाम का बयान आया है. उनका कहना है कि, मुझे नहीं लगता हाईकमान से संगठन की कोई बात होगी, क्योंकि छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा जी ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता व संगठन का अच्छा काम हो रहा है।

वहीं रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अंदर गुटबाजी चरम पर है, यह शक्ति परीक्षण का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री नहीं चाहते मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष बना रहें, अपने हिसाब से अपने अध्यक्ष बनाने के प्रयास में हैं। चुनाव को मुश्किल से 6 महीने बाकी हैं, इस दौर में इस प्रकार से कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ रही है।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के दिल्ली दौरे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मुझे दौरे के दो करण लग रहे हैं। पहला यह कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो गई है। मकान भी छोड़ रहे हैं। साथ ही सोनिया गांधी की तबीयत भी थोड़ी खराब है। उनके देखभाल करने, व्यवस्था करने क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दृष्टि से उर्वरक प्रदेश है, तो उसके लिए वह गए हैं।

अजय चंद्राकर ने कहा कि, दूसरा कारण यह है कि मंत्री टीएस सिंहदेव कह चुके हैं मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है। सब के सब इसमें लगे हैं कि चलते-चलते कुछ हो जाए। प्रदेश अध्यक्ष बदलने जाने के सवाल पर श्री चंद्राकर ने कहा कि, मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष के कद नहीं है। उनसे ज्यादा आरईएस अधिकारी भारी है। उन्होंने सदन में सवाल किया तो सरकार नाराज हो गई। वह हटे ना हटे उससे क्या फर्क पड़ता है।

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close