
रायपुर।रायपुर एम्स(Raipur AIIMS) में भर्ती एक युवक ऑपरेशन(Operation) के पहले की जांच(Test) में कोरोना(CORONA) पॉजिटिव निकला है और उसे एम्स में ही आइसोलेट किया गया है। एम्स ने आज शाम इस बारे में बताया कि वहां यूरोलॉजी विभाग में इलाज के लिए एक जून को 36 वर्ष के एक युवक को भर्ती किया गया था। उसका ऑपरेशन होना था लेकिन उसके पहले 3 जून को उसका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला।एम्स ने इस बारे में कहा है कि इस मरीज से किसी अन्य को संक्रमण का खतरा कम है क्योंकि चिकित्सकों ने पूर्व में ही सभी जरूरी सावधानी बरती हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हात्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये