Airtel ने निकाला JIO से सस्ता 300GB Data ऑफर,साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी

Shri Mi
3 Min Read

airtelनईदिल्ली।एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए नया ऑफर निकाला है। इस ऑफर में यूजर्स को 300GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी फ्री मिल रही है। इस ऑफर में यूजर को रोजाना 100 मैसेज भी फ्री मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 360 दिन की है। इस प्लान में यूजर को 300GB डेटा एक साथ अकाउंट में मिल जाएगा। इसे यूजर चाहे तो एक दिन में खत्म कर सकता है और चाहे तो वह 360 दिन में खर्च कर सकता है। यह प्लान उन लोगों को ध्यान में रखते हुए निकाला गया है जिन्हें ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   इस प्लान के लिए यूजर को 3,999 रुपए देने होंगे।यह एयरटेल यूजर्स के लिए अच्छा ऑफर है। अगर देखा जाए तो यह प्लान यूजर को 334 रुपए महीने पड़ेगा। वहीं यूजर अगर एक महीने में 25GB डेटा खर्च करेगा तो वह पूरा साल तक इस्तेमाल कर सकता है। वैसे कंपनियां 28 दिन की वैधता वाले प्लान लेकर आ रही हैं।

cfa_index_1_jpg

                  जैसे की एयरटेल का ही 349 रुपए वाला प्लान है उसमें भी 28 दिन की ही वैधता है। इसके अलावा एयरटेल नेअपने 349 रुपए के प्लान में भी डेटा को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा 100 SMS भी मिलेंगे। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

                   रिलायंस जियो 399 रुपए के रिचार्ज में यूजर्स को 70 दिन की वैधता दे रही है। इसमें 70 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। लेकिन एक शर्त है कि यूजर को रोजाना हाई स्पीड का केवल 1GB डेटा ही मिलेगा। वहीं रोजाना की स्पीड खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी। इसके अलावा जियो के 4,999 रुपए के प्लान में यूजर को 360 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें एक साथ 350GB डेटा मिलता है। 350GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 64kbps रह जाएगी, लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close