इस्तीफे के बाद गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत..पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने TS बाबा को दी यह सलाह

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मंत्री टीएस सिंह देव के पंचायत विभाग से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। विपक्ष को बैठे-बिठाए सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया।अब इस कड़ी में पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने भी अपनी बात कही है। श्री चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा कि माननीय श्री टीएस सिंहदेव मंत्री छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) आप 114वी पीढ़ी के राजा हैं।लड़ाई लड़ना है तो “शान” से लड़िये। यह आधी लड़ाई …आपके “पितरों” का अपमान होगा…यशस्वी माता पिता की यशस्वी संतान बनिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही इसके आगे दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि माननीय पीएल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) टीएस सिंहदेव का आरोप बिल्कुल सत्य है कि इस सरकार को नौकरशाही चला रही है. दूसरे नंबर में माफिया और दलाल चला रहे हैं. आप मिलेंगे तो नाम भी बता दूंगा.कृपया समय प्रदान कीजिए।बता दें कि मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में टीएस सिंहदेव ने जो नाराजगी के कारण बताए थे उसमें मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत कार्यों की अंतिम स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति में निर्णय लेने की व्यवस्था बना दी गई है।सिंहदेव ने कहा कि उनकी आपत्ति के बावजूद यह व्यवस्था बदली नहीं गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close