राजधानी समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अलर्ट, सख्त निगरानी बनाए रखने को कहा

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने शुक्रवार को दिल्ली, केरल, हरियाणा, मिजोरम और महाराष्ट्र को पिछले हफ्ते कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी पर पत्र लिखकर सख्त निगरानी बनाए रखने को कहा है. बात अगर मिजोरम (Mizoram) की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 123 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,336 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अभी तक 687 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 13.69 प्रतिशत थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले गुरुवार को राज्य में 101 नए मामले सामने आए थे. उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 836 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 2,23,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. गुरुवार को संक्रमण से 143 लोग ठीक हुए. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.32 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक 19 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें 721 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

वहीं दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 176 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले आए मामलों से 40 प्रतिशत अधिक थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई. आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई और पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. बुधवार को संक्रमण के 126 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 1.12 प्रतिशत थी और एक मरीज की मौत हो गई थी.

इसके अलावा केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 353 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 2,351 और राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 68,339 है. केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 291 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,35,048 हो गई. इसके अलावा मौत के 36 मामले सामने आने के साथ ही मृतकों की तादाद 68,264 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया केरल में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,398 है. बीते 24 घंटे में 15,531 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. गुरुवार को 323 लोग संक्रमण से उबरे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एर्नाकुलम जिले से सबसे अधिक 73 जबकि तिरुवनंतपुरम से 52 व कोट्टायम से 36 मामले सामने आए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close