भतचौरा में बलवा….बच्चों की मारपीट में..सयानों की एन्ट्री…रिपोर्ट दर्ज…छानबीन के बाद..शामिल सभी 10 आरोपी गिरफ्तार..

बिलासपुर—पचपेडी पुलिस ने बलवा के अपराध में गांव के दस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। पुलिस ने शिकायत के बाद दसों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,294 , 506 (बी) , 323  और 3(1) (द) , 3(1) (ध) , sc/st act के तहत अपराध दर्ज करने के साथ लाठी ,डंडा भी बरामद किया है।

 

Join WhatsApp Group Join Now

बलवा आरोपियों का नाम

बलवा के अपराध में पकड़े गए गए आरोपियों का नाम अजय पटेल,मुकेश पटेल,कलेश्वर पटेल,गोपाल पटेल,तीजराम पटेल,अभय कुमार पटेल,योगेश पटेल,शिबु पटेल,राकेश और सुरेश पटेल है। पकड़े गए सभी आरोपी एक ही गांव भतचौरा के रहने वाले है। पकड़े गए ज्यादातर आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

पचपेढ़ी पुलिस के अनुसार 5 सितम्बर को थाना पहुंचकर प्रार्थिया ने बताया कि उसके दोनों बच्चे शौर्य और इन्द्र रोज की तरह 5 सितम्बर को स्कूल गए थे। करीब 12  दोनो बच्चे भागते दौडते घर आए। दोनो बुरी तरह से रो रहे थे। बच्चों के पीछे तीजराम पटेल कलेश्वर पटेल सीभू पटेल अभय पटेल, मुकेश पटेल योगेश पटेल अजय कुमार पटेल रामगोपाल पटेल, राकेश पटेल और अन्य लोग हाथ मे लाठी डंडा लेकर आ रहे थे।

प्रार्थिया ने बताया कि पीछा करने वाले लोग बच्चों  को लाठी डंडा से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। साथ ही दुहरा रहे थे कि तुम लोगो को नही छोड़ेगे।  जान से मार देंगे। इसके बाद सभी लोग मोहल्ले के ऐश्वर्या कोसले  और मानवी कुमारी के साथ लाठी डंडों से मारपीट किया। इसके अलावा मोहल्ले के अन्य बच्चों को मारा पीटा।

पुलिस के अनुसार प्रर्थिया  की रिपोर्ट  पर आरोपियों के खिलाफ आईपीी की धारा 147,294 , 506 बी , 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया। साथ ही  3(1) (द) , 3(1) (ध) , sc/st act  का भी अपराध जोडा गया ।  27 सितम्बर को मामलें में सभी आरोपियों को धर दबोचा गया। पूछताछ के बाद  सभी आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ने के बाद विधिवत गिरफ्तार न्यायालय के हवाले किया गया है।

close