बिल्हा में 1 मई से शुरू हो जाएगा सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर,तैयारियां देखने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले – मजबूत आत्मविश्वास से परास्त होगा कोरोना

Chief Editor
1 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा  आईआईटी  भवन के कोविड सेन्टर की  तैयारी का जायजा  लेते आवश्यक सुविधा और बढ़ने की निर्देश दिये है। यहां पर कोविड केयर सेंटर की शुरूवात एक मई से होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कोविड सेंटर की प्रारंभिक शुरूआत 42 बेड के साथ प्की ज़ा रही है। जिसमे ऑक्सीजन बेड, साथ ही आइसोलेशन वार्ड बनाये  गये है। कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सुविधा उपल्बध होगी। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि मजबूत आत्मविश्वास के साथ ही कोरोना को परास्त किया जा सकता है। हम इस महामारी से एकजुट होकर लड़ रहे है। यह कोविड – 19 केयर सेंटर  औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधि, शासन के सहयोग से बनाया गया है । हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा । हम  कोरोना को हराने में जरूर सफल होंगे। उन्होंने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में आवश्यकता के अनुरूप सारी  सुविधाएंउपल्बध कराई जा रही है। प्रशिक्षत मेडिकल की  टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। इस दौरान सीएमएचओ प्रमोद महाजन, वंदना जेंडे, पार्षद सतीश शर्मा,एसडीएम अखिलेश साहू, सीएमओ मनोज कुमार बजारा, बीएमओ शुभा गरेवाल सहित मेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।

close