पंकज के समर्थन में सर्वदलीय बैठक..उपस्थित लोगों ने कहा..पथराव की धमकी देने वालों को भेजा जाए जेल..

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—कांग्रेस नेता पंकज सिंह के घर पर पथराव की धमकी मिलने के बाद हरदेवलाला मंदिर में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में नगर के गणमान्य लोगों के अलावा सर्वदल के नेता और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
 
              हरदेव लाला मंदिर में कांग्रेस नेता पंकज सिंह और परिवार की सुरक्षा को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान 29 तारीख को नेहरू चौक मे तथाकथित एससी एसटी लोगों के धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। उपस्थित लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन पर प्रायोजित तरीके से दबाव बनाने का प्रयास किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि तथाकथित लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पंकज सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किए जाने की मांग की । भीड़ ने प्रशासन को धमकी देते हुए तीन दिनों के अन्दर एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज नहीं  होने पर पंकज सिंह के घर पर पथराव किए जाने की बात कही। 
 
           सर्वदलीय बैठक में शामिल सभी लोगों ने सीधे तौर पर शासन प्रशासन को दी गयी धमकी को अनुचित बताया। सर्वदलीय नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में सबको धरना प्रदर्शन और शिकायत का अधिकार है। लेकिन सामाजिक ताना-बाना को तोड़ने और बिलासपुर की साम्प्रदायिक सौहार्ध्द को बिगाड़ने का अधिकार किसी को भी नही है। पंकज सिंह के घर पर पथराव की धमकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। सामाज मे शांति भंग करने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जरूरत है।
 
                   बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पेश कर सोमवार को प्रशासन को ज्ञापन सौपने का फैसला किया। धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए जाने की बात कही।
                        सभी ने एक स्वर में दुहराया कि जो भी बिलासपुर के सौहार्द और प्रेम को बिगाड़ने की साजिश रचेगा। उसके खिलाफ ना केवल प्रदर्शन करेंगे। बल्कि एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब भी देंगे।
 
                          बैठक मे कांग्रेस से महेश दुबे, शिवा मिश्रा, प्रेमचंद जायसी, सुनील शुक्ला, नागेंद्र राय,शहजादी कुरेशी, ,फिरोज कुरेशी, संदीप बाजपेयी, अखिलेश गुप्ता,शेखर मुदलियार, संतोष कौशिक,नीरज राजा अवस्थी, राजेन्द्र साहू,ओम पांडेय, काशी रात्रे, चुट्टू अवस्थी, आशीष अवस्थी, हनी जायसवाल, अनुराग पांडेय,  अंकित गौरहा, नवीन दुबे, कमल सिंह ठाकुर, अर्जुन सिंह, गोपाल दुबे, अमित दुबे, राहुल राय,भुनेश धीरज, देवेंद्र कृष्णन, ऋतुराज भार्गव, रघुराज भारती विशेष रूप से मौजूद थे।
          
                     इस दौरान भाजपा नेता मनीष अग्रवाल, दुर्गा सोनी, विजय ताम्रकार, मनीष दीक्षित, रोहित मिश्रा, चंदू मिश्रा, अभिजीत रिंकू बत्रा, शैलेन्द्र यादव, रौशन सिंह ने धमकी के खिलाफ चिंता जाहिर की। बैठक में व्यापारी संघ से बेनी प्रसाद गुप्ता, सुधीर खंडेलवाल, समाजसेवी  युगल शर्मा, प्रमोद सिंह, अतुल सिंह, प्रेस क्लब प्रतिनिधि ऋतु साहू के अलावा बिलासपुर के वरिष्ठ नागरिकों ने शिरकत किया।
close