स्कूल बंद-सावधान रहें! फिर से पैर पसार रहा है कोरोना,यहाँ 24 जुलाई तक बंद हुए सभी स्कूल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।कोरोना महामारी के इस जुलाई महीने में सबसे बड़ी खबर मणिपुर से आई है यहाँ कोरोना के बढ़ते मामले देख मणिपुर सरकार ने सभी स्कूलों को 24 जुलाई तक बंद करने का एलान कर दिया है. यह आधिकारिक आदेश मंगलवार को जारी किया गया. विद्यालयी शिक्षा आयुक्त की ओर से कहा कि राज्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य बोर्डों से संबद्ध निजी स्कूलों को जनहित में 24 जुलाई तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताते चले कि मणिपुर में गर्मियों की छुट्टियों के बाद कई स्कूल 16 जुलाई से खुलने वाले थे. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पहले कहा था कि सरकार 12 साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पर चर्चा करेगी, क्योंकि मणिपुर में अभी इस आयुवर्ग के लिए कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध नहीं हैं।

मणिपुर सरकार की ओर से इस बाबत एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।जिसमें कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट का औसत 15 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।इस वजह से राज्य सरकार चिंतित है।इसी की वजह से राज्य सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को प्रदेश में 24 जुलाई तक के लिए बंद किया जाता है. बता दें कि मणिपुर में मंगलवार को कोरोना के 59 नए मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को मणिपुर में कोरोना के 47 नए मामले सामने प्रकाश में आए थे । प्रदेश में स्वास्थ विभाग की ओर से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close