सभी अपहरणकर्ता गिरफ्तार..जंगल से नाबालिग सुरक्षित बरामद..IG के बाद.. DGP ने भी दिया 1 लाख रूपए ईनाम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
रायपुर—– रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में रैरूमा चौकी क्षेत्र से किडनैपर्स के चंगुल से नाबालिग को सुरक्षित बचाए जाने पर डीजीपी ने पुलिस टीम को बधाई दी है। डीजीपी ने रेस्क्यू टीम में शामिल जवानों और अधिकारियों को आरोपियों को हिरासत में लिए जाने को लेकर विशेष शुभकामनाएं भी दी है। रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में डीजीपी डीएम अवस्थी ने अभियान में शामिल जवानों के नाम एक लाख रूपए नगद ईनाम दिए जाने का भी एलान किया है। 
 
                  12 घंटे के अन्दर रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में अगवा किए गए नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बचाए जाने पर डीजीपी ने खुशी जाहिर की है। डीजीपी ने सफलता के लिए रायगढ़ पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
 
               पत्रकारों को डीजीपी ने बताया कि निश्चित रूप से 12 घंटे पुलिस के लिए अग्नि परीक्षा की तरह साबित हुआ। हमारी प्राथमिकता बच्चे को सुरक्षित बचाना था। और हमारी पुलिस अभियान में कामयाब भी हुई। कुशल रणनीति के तहत ना केवल बच्चे को बचाया गया। बल्कि दोषी नकाबपोश और किडनैपर्स की रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने वाले मास्टर माइन्ड को भी पकड़ा गया।
 
           डीजीपी डीएम अवस्थी पूरे अभियान के सकुशल अंजाम तक पहुंचाए जाने पर रायगढ़ पुलिस कप्तान संतोष सिंह को भी बधाई दी। उन्होने इस दौरान रेस्क्यू टीम में शामिल सभी अधिकारियों और जवानों के नाम 1 लाख रुपये नगद ईनाम का एलान किया। 
         
                   बताते चलें कि रायगढ़ पुलिस टीम की सफलता पर बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने भी बाधई दी है। रेंज पुलिस महानिरीक्षक काबरा ने रेस्क्यू टीम की बड़ी सफलता पर 30 हजार रूपए नगद ईनाम दिए जाने का एलान किया है।
close