मनमाना किराया वसूलना बंद करे अलायंस एयर,हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति की मांग- दिल्ली रूट पर तुरंत शुरू की जाए अतिरिक्त उड़ान

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की है कि केंद्र सरकार के अधीन कंपनी अलायंस एयर जो कि बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान संचालित कर रही है यात्रियों से मनमाना किराया वसूला बंद करें। गौरतलब है कि बिलासपुर दिल्ली बिलासपुर मार्ग पर आए दिन किराया दस हजार तक एक तरफ से पार कर जा रहा है।जबकि उन्हीं दिनों में रायपुर-दिल्ली सेक्टर में किराया 5 हजार है। समिति ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस रूट पर तुरंत एक अतिरिक्त उड़ान शुरू की जाए जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का धरना शनिवार को नियत समय पर जारी रहा और धरने को अनेक नागरिकों का समर्थन मिला। सभा में बोलते हुए महेश दुबे ने कहा कि दिल्ली में धरना होने के बाद भी अलायंस एयर कंपनी के द्वारा जो कि केंद्र सरकार के अधीन है और उड़ान योजना के तहत सब्सिडी भी पा रही है। तब भी बिलासपुर दिल्ली सेक्टर का किराया आसमान छू रहा है। इससे यात्री मजबूरी में रायपुर जाकर यात्रा कर रहे है। वह स्वयं 11 हजार किराया देखकर रायपुर से 55 सौ रुपए में दिल्ली गए हैं।

सभा में बोलते हुए केशव गोरख और दीपक कश्यप ने कहा कि इस मार्ग पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए केंद्र सरकार को अविलंब एक और फ्लाइट चलाने के निर्देश एलायंस एयर कंपनी को देने चाहिए। सभा में बोलते हुए चित्रकांत श्रीवास और बबलू जॉर्ज ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को याद दिलाया कि वे स्वयं बिलासपुर भोपाल की नई फ्लाइट अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं परंतु आज तक यह फ्लाइट नहीं चली। इस फ्लाइट को भोपाल के आगे बढ़ाकर दिल्ली तक अविलंब शुरू करना चाहिए।

आज के धरने में आगमन के क्रम से बद्री यादव ,सुदीप श्रीवास्तव अनिल गुलहरे, मनोज श्रीवास, कमल गुप्ता ,नरेश यादव, नरेंद्र सोनी, संत कुमार नेताम, मोहन जायसवाल, अकील अली, रसीद बक्स शामिल हुए।धरना के अंत में आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह खनूजा ने किया। कल सुबह 10 बजे भी धरना जारी रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close