शहर में बनेगी सर्वसुविधा सम्पन्न लायब्रेरी…चर्चा के दौरान मंत्री ने दिया..फ्लाईओव्हर ब्रिज चौड़ा करने का आदेश

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

IMG-20180112-WA0074बिलासपुर— नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल निवास कार्यालय में युवाओं से रूबरू हुए। युवाओं से बातचीत के दौरान अमर ने कहा कि शहर को जल्द ही अत्याधुनिक सेंट्रल लायब्रेरी की सुविधा मिलेगी। लायब्रेरी में देश दुनिया की किताबों के अलावा रिफ्रेंन्स बुक भी होंगे। युवाओं से अमर ने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं और छात्र छात्राओं के अलावा किसी भी व्यक्ति को किताबों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            युवाओं से बातचीत के दौरान निकाय मंत्री ने कहा कि फेसबुक पर दिए गए सभी सुझावों को अमल में लाया जाएगा। युवाओं के सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा। इस दौरान अमर ने मुख्य अभियंता को महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर ब्रिज को चौड़ा करने का निर्देश दिया।

                                     नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल शुक्रवार को युवाओं से अपने निवास कार्यालय में रूबरू हुये । मालूम हो कि अमर अग्रवाल ने अपने फेसबुक पर शहर की बेहतरी के लिये नागरिकों के सुझाव को आमंत्रित किया था। लोगों ने निकाय मंंत्री के फेसबुक वाल पर शहर को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। इनमें ज्यादातर सुझाव युवाओं के थे।

               निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने शुक्रवार को सुझाव देने वाले युवाओं को निवास कार्यालय बुलाकर बातचीत की। सोनल यादव ने बताया कि शहर में काफी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी छात्र-छात्राएं करती हैं। छत्तीसगढ़ पीएससी में सबसे ज्यादा प्रतियोगी बिलासपुर से ही चयनित होते हैं। तैयारी के दौरान सभी प्रतियोगी सेंट्रल लाइब्रेरी की कमी को महसूस करते हैं। मंत्री अग्रवाल ने सुझाव पर सहमति जाहिर करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त लाईब्रेरी होगी। लायब्रेरी का उपयोग ना केवल प्रतियोगी बल्कि रिसर्च स्कालर भी करेंगे।    ॉ

                      प्रथमेश मिश्रा ने महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज को चौड़ा करने का सुझाव दिया। सुझाव को गंभीरता से लेते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने तत्काल चीफ इंजीनियर एस.के. जैन को फोन पर कहा कि यदि संभव हो तो निर्माणाधीन महाराणा प्रताप चौक फ्लायओवर की चौड़ाई को प्राथमिकता से बढ़ाएं।

                                                युवाओं ने शहर में हरियाली को लेकर चिंता जाहिर की। अग्रवाल ने कहा कि बारिश शुरु होते ही व्यापक अभियान चलाकर अरपा किनारे पौधे लगाए जाएंगे। युवा द्रोण ने जलस्तर पर चिंता जाहिर कर अरपा पर एनीकट बनाने को कहा। अग्रवाल ने बताया कि अरपा पर 6 एनीकट प्रस्तावित हैं। पुनेश्वर नाथ ने पैदल चलने वालों के लिये फुटओवर ब्रिज बनाये जाने का सुझाव दिया। गौरव कुमार ने डोर टू डोर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की बात कही।

                 मंत्री अग्रवाल ने युवाओं को बताया कि स्टार्टअप योजना के तहत डोर टू डोर स्वास्थ्य सेवायें शुरु की जाएंगी। दिनेश जयसवाल ने निकाय मंत्री को बताया कि अस्पतालों में मरीजों को जानकारी के अभाव में परेशान होना पड़ता है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकारी अस्पतालों में MAY I HELP YOU DESK की शुरुआत की जायेगी।

                          मंत्री अमर ने कहा कि स्मार्ट शहर बनाने में सबसे बड़ी भागीदारी आम नागिरकों की है। खुशी है कि युवाओं की तरफ से अच्छे सुझाव आये। स्मार्ट सिटी के लिये स्मार्ट साल्यूशन मिलने से काम आसान हो जाता है। सबसे बड़ी बात कि शहर के युवा समस्या के साथ समाधान भी लेकर आये।

युवाओं के प्रमुख सुझाव

                     युवाओं ने शहर में सेंट्रल लायब्रेरी के अलावा  ऐसा पोर्टल बनाने को कहा जिससे जानकारी मिल सके कि अधिकारी छुट्टी पर हैं या ऑफिस में। युवाओं ने रिवर व्यू में ओपन जिम खोलने की मांग की। डोर टू डोर स्वास्थ्य सुविधायें देने को कहा। अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाए जाने पर जोर दिया। डिवायडर के बीच स्पेस को बंद कर चौराहों से यूटर्न की अनुमति की बात कही। युवाओं ने पैदल चलने वालों के लिये फुटओवर ब्रिज बनाए जाने को कहा।

                                     फेसबुक पर शहर के समग्र विकास को लेकर सैकड़ों ने अपने सूझाव दिये। मंत्री अमर अग्रवाल ने सभी के सुझाव का स्वागत किया। खासतौर पर अमित मिश्रा, पुनेश्वर नाथ, द्रोण, दिनेश जायसवाल, गौरव कुमार, दिलीप राजपूत, सोनल यादव, कमलेश कुशवाहा, मुकेश यादव से रूबरू होकर दिए गए सुझावों पर जल्द से जल्द अमल में लाने का आश्वासन मंंत्री ने दिया।

close