अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर पूछा-कोई कांग्रेस से चुनाव लड़े तो जाति प्रमाण पत्र मान्य है…नहीं तो गड़बड़ है..?

Chief Editor
6 Min Read

उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम अवरोधों के बावजूद राहुल गांधी हाथरस पहुच ही गए राहुल की हाथरस की बेटी के न्याय के लिए लड़ाई जारी हैजो उनके ट्विटर खाते पर दिखाई देती है उन्होंने ने ट्वीट कर लिखा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे। UP सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्यूँकि अब इस देश की बेटी को इन्साफ़ दिलाने पूरा देश खड़ा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बॉलीवुड क्वीन कंगना धीरे धीरे राजनीतिक रंग में रंगते जा रही है। यह उनके ट्वीट में दिख रहा है उनके ट्विटर हैंडल से जारी पोस्ट में वे कांग्रेस को निशाना साधते हुए लिखती है किकांग्रेस को केवल 60 साल ही मीले, अगर 15 मिनट और मिल जाते तो,चीन दुनिया के नक्शे में ही नही होता।

https://twitter.com/Kangana_Ra/status/1314783987659796481?s=08

छत्तीसगढ़ के किसान और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्विटर हैंडल से जारी हुआ
ट्वीट किसान बिल को लेकर है उसने वे लिखते है कि किसान विरोधी अपने काले क़ानूनों को न्यायोचित ठहराने की नाकाम कोशिश कर रही है सरकार।

राहुल गांधी का हाथरस मामले के आक्रमक रवैया आने के बाद कुछ कांग्रेस शासित राज्यो के प्रमुखों की नीद गायब है। रेप और हैवानियत के मामले उनके राज्यों में भी आये है जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि व@RahulGandhi जी छत्तीसगढ़ भी भारत का ही हिस्सा है, क्या कोंडागांव में हुई इस वीभत्स्य घटना को देखकर आपको गुस्सा नहीं आता, इतनी दोहरी मानसिकता क्यों?प्रदेश की बेटी मर गई लेकिन आपसे अपने सीएम @bhupeshbaghel से फोन कर एक सवाल नहीं पूछा गया।क्या छग की बेटियां, बेटियां नहीं हैं! https://t.co/KYuFFkIbSq

छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर संभाग के बड़े राजनीतिक चेहरे है और वतर्मान मरवाही चुनाव में भाजपा के प्रभारी है। उनके ट्विटर खाते से राज्य सरकार की नीतियों इस बार जोगी परिवार के बहाने नया तीर निकला है। वे ट्विट कर लिखते है कि राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे स्व.जोगी कांग्रेस मंत्रिमंडल के नेता थे ,वे मरवाही की एस टी सीट से उपचुनाव जीते। आज उसी जोगी परिवार के बेटा और बहु मरवाही सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं तो जाति प्रमाण पत्र के नाम पर कांग्रेस आपत्ति कर रही है ?

कसडोल विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू हाल ही में सोशल मीडिया परबेहद चर्चित रही है। जिसकी वजह कोरोना काल के दौर में प्रदेश में किसान बिल के विरोध में बिना मास्क का उनका फ़ोटो शेषन रहा है… शेर ओ शायरी के बीच उनके ट्विटर हैंडल पर किया गया एक ट्वीट उस ट्वीट के मायने खोजने मजबूर करता है। इस दौर में उन्होंने यह ट्वीट …क्यो.. किस वजह से किया होगा ..? वे पोस्ट करती है और कहती है कि दुनिया को बदलने का सबसे शाक्तिशाली हथियार “शिक्षा” है.
और दुनिया को मूर्ख बनाने का सबसे शक्तिशाली हथियार “धर्म ” है.ThursdayThoughts

अमित जोगी की मुश्किलें मारवाही चुनाव के नजदीक आते आते बढ़ती जा रही है। ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले पर
वे अपने ट्विटर खाते पर पोस्ट लिखते है और कहते है कि क्या स्व. अजीत जोगी जी की बहू गुमशुदा या फ़रार है कि कलेक्टर @MungeliDist को उनके स्व. दादा जी के घर में नोटिस चस्पा करके गाँव में मुनादी करानी पड़ी।मर्यादा की भी हद होती है।सबको मालूम है कि पत्नी का घर उसका ससुराल होता है।क्या एक बार भी उन्होंने उनके आधार कार्ड वाले पते पर नोटिस भेजा? @bhupeshbaghel जी आप @ChhattisgarhCMO हैं।आप अपने घर परिवार में कुछ भी कीजिए लेकिन ईश्वर के लिए मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी का अपमान करना बंद करिए।आख़िर वो आपकी भी तो बहू है।
https://t.co/KeEZtwmtSk

ट्विटर पर एक्टिव हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ट्वीट कर लिखा कि आदिवासी बाला से अनाचार को दबाने तक सौदा कर रहा है प्रशासन।कहाँ है छत्तीसगढ़ सरकार?

कृषि बिल पर कांग्रेस का विरोध बढ़ गया छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जारी ट्वीट मे लिख है कि मोदी सरकार द्वारा लाये गए ये काले कानून हमारे किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने को मजबूर करेंगे।

  • माननीय प्रदेश अध्यक्ष @MohanMarkamPCC जी https://t.co/jzNanDwflI
close