दिल्ली में ऑर्गनाइजेशन की प्रदर्शनी में बिलासपुर के अमरजीत दुआ भी सम्मानित

Chief Editor
4 Min Read

नई दिल्ली । रविवार को दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा टेंट, मंडप, होटल, कैटरर्स ,इवेंट मैनेजर, लाइट व फ्लावर व्यवसायियों के लिए लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आखरी दिन भारी संख्या में इन व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने भाग लिया। 3 दिनों में लगभग 70,000 से ज्यादा व्यापारी यहां पहुंचे और अपने व्यवसाय से संबंधित सामान की खरीदारी की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर ने आज सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा आधुनिक बनाएं । परिवार में बच्चों व अन्य सदस्यों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान कर इवेंट मैनेजमेंट का काम करें। प्रदर्शनी में नवीनतम डिज़ाइन के कारपेट, चुनरी , खाने के डोंगे, तंदूर व अन्य सामान को अपने काम में प्रयोग कर व्यापार आगे बढ़ाने का काम करें। सभी व्यापारियों से एमएसएमई, ई -वे बिल, जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आग्रह किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने महाराष्ट्र द्वारा आगामी 6,7और 8 जनवरी 2023 को शिरडी में होने वाले अधिवेशन की जानकारी दी और साथ ही महाराष्ट्र के अध्यक्ष दादू भाई पुरोहित द्वारा लगाए जाने वाली इस प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रदर्शनी के समापन पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैट्रन सरदार अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर व संयोजक दीपक मित्तल ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने आए सभी निर्माताओं, होलसेल विक्रेता, आयातकर्ता तथा भारत के सभी प्रदेशो से प्रतिभाग करने आए टेंट व्यवसाइयों का शॉल पहना कर सम्मानित किया व ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा जीएसटी, ई वे बिल व एमएसएमई पर प्रकाशित किताबें भेंट की।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ से सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, हरदीप सिंह सलूजा, असित पल सिंह जुनेजा, विजय कुमार कौशिक, बबई पुर कैत, सागर हुनने, रितेश श्रीवास्तव, रिंकू भाई, अशोक शर्मा, उद्यम भाई, विनोद हरि रमानी, विक्की रावलानी, सागर हुमने, राम उजाला, डिम्पल सिंह, अमित अजमानी, गुरदीप अजमानी ,इंद्रजीत इच्छपुरानी, नरेंद्र सिंह सलूजा , इंद्रजीत सिंह दुआ, धरमू भाई, विजय सिंह, असितपाल पाल सिंह, लवी सिंह जुनेजा ,अभिषेक अग्रवाल, मनीष अजमानी, प्रतीक सिंह दुआ, सुरेंद्र सिंह दुआ, तरनजीत सिंह होरा, जसपाल होरा, विक्की सिंह सलूजा, डिंपल सिंह ,संदीप बांधी, रिशु होरा, बबलू होरा, प्रवीण भूतड़ा, बंटी जलाराम, सुरजीत सिंह सलूजा, लालू भाई, इंदरजीत सिंह दुआ, चरणजीत सिंह होरा, नरेंद्र सिंह सलूजा, मनिंदर सिंह सलूजा, लोकेश अग्रवाल, राम उजाला, डिम्पल छाबड़ा, मंजीत सिंह छाबड़ा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार जी चेयरमैन पवन तलवार जी, व ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के पैट्रन श्री अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री श्री सरदार करतार सिंह कोचर, सीनियर वाइस चेयरमैन श्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ठकेन्द्र जैन, सचिव नरेश रॉबिन्सन, पंजाब राज्य से अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , महामंत्री दिनेश कटारिया, महाराष्ट्र से दादू भाई पुरोहित, विजय परदेशी राजस्थान से राज कुमार गौतम, तमिलनाडु से प्रवीण दास, वेस्ट बंगाल से अनूप कुमार पॉल, पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा, फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, सुरेंद्र पाल पप्पी टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य श्री रविंद्र बजाज, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री गुरप्रीत सिंह आहूजा, श्री बीनू राय, श्री तुलसी राम, श्री विष्णु सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

close