अम्बिका ओपन कास्ट को हरी झण्डी..पर्यावरण विभाग ने लगाया शर्त..करना होगा पालन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—-एसईसीएल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अम्बिका ओपन कास्ट प्रोजेक्ट को पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गयी है। प्रबंधन ने बताया कि अम्बिका ओपनकास्ट प्रोजेक्ट जिला कोरबा में है। पर्यावरण विभाग ने कोयला उत्खनन को स्वीकृति प्रदान किया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

              प्रबंधन ने बताया कि राज्य स्तर पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण, छत्तीसगढ से हरी झण्डी मिल गयी है। खदान को लगभग 134 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 10 एमटीपीए नार्मेटिव कोयला उत्पादन क्षमता के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति है। प्रोजेक्ट को 1.35 एमटीपीए पीक क्षमता के  लिए भी चिन्हित किया गया है।

                         आदेश के अनुसार एसईसीएल की परियोजना प्रबंधन को पर्यावरण संरक्षण और जलवायु प्रदूषण रोकथाम को लेकर पर्यावरणीय स्वीकृति में वर्णित शर्तों का पालन करना होगा। साथ ही ईआईए रिपोर्ट में आवश्यक सभी उपाय पूरे करने होंगे।

close