छत्तीसगढ़ की जनता को इन दस सवाल का जवाब दे राहुल गांधी – अमित जोगी

Shri Mi

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर  उनका स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से 10 सवाल पूछे हैं और अमित जोगी ने सवालों का जवाब राहुल गांधी से मांगा है :-शराबबंदी के वादे का क्या हुआ ?प्रियंका जी का नारा ‘संविदा नहीं सम्मान चाहिए’ क्या केवल UP में लागू होगा छत्तीसगढ़ में नहीं  ?जब छत्तीसगढ़ से 50 लाख मुआवज़ा लखीमपुर-खीरी के किसानों को दो जा सकती है तो सिलगेर गोलिकांड में मारे गए 4 किसानों को एक फूटीकौड़ी क्यों नहीं मिली  ?₹500 LPG केवल UP की लोगों को  छत्तीसगढ़ की जनता के लिए क्यों नहीं ?

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री राहुल गांधी ने वादा पूरा नही करने पर दस दिन में मुख्यमंत्री बदलने की घोषणा की थी युवा अपने बेरोजगारी भत्ते को तरस रहे है कब करोगे वादा पूरा ?छ ग में अडानी जंगल उजाड़ रहा है , राहुल जी दोहरा मापदंड क्यों  ? यूनिवर्सल हेल्थ का वादा अभी भी अधूरा है क्यों ?गरीबों को मालिकाना हक देने का वादा, कब मिलेगा गरीबों को जमीन का पट्टा  ?बुजुर्गों को कब मिलेगा पेंशन राशि 1500 रुपए ?

हर जनपद में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का वादा  3 साल से कागजों में   धूल खा रहा है क्यों ?अमित जोगी ने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है। तीन साल के कार्यकाल से छत्तीसगढ़ की जनता हताश ,निराश और ठगा सा महसूस कर रही  है। कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमाँ का अंतर है जब तक कांग्रेस अपना पूरा वादा नहीं कर देती तब तक न्याय योजना अधूरा है राहुल गांधी दस सवाल का जवाब दे पूछता है छत्तीसगढ़।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close