
रायपुर।मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा है कि सीडी कांड पूरी जानकारी मिलने के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया दे पाउँगा।लेकिन जो जानकारी टीवी चैनलों के माध्यम से मिल रही है, जिसमे 1 हज़ार सीडी का आर्डर देना, 500 से ज्यादा सीडी मिलना ये प्रमाणित करता है कि छत्तीसगढ़ के एक नेता और उनके रिश्तेदार आर्गनाइज्ड तरीके दिल्ली के अपने ठिकाने पर सीडी बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं और राजनितिक ब्लैकमेलिंग का गोरख धंधा चला रहे हैं।अमित ने आगे कहा कि फ़ोन रिकॉर्डिंग, ब्लैकमेलिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजनितिक तस्वीर बदलने का घिनौना प्रयास किया जा रहा है। सीडी की सत्यता पर निर्णय करना न्यायालय का काम है लेकिन सीडी बनाने का खेल, खेल रहे सरगना और इस ‘आका’ की कारगुजारियों पर सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है। साथ ही अगर सी॰डी॰ सही पाई जाती है तो सम्बंधित मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) CD की सड़ी राजनीति नहीं CG की सीधी राजनीति करती है।