संतकुमार नेताम ने कहा-जोगी को बचा रही सरकार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

santkumar netam.बिलासपुर—जोगी जाति मामले में हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ अजीत जोगी की अपील पर सुनवाई हो चुकी है। अजीत जोगी की तरफ से हाईकोर्ट में वकील ब्रांयन डी सिल्वा और राहुल त्यागी ने हाईकोर्ट में जोगी का पक्ष रख चुके हैं। हाईपावर कमेटी के रिपोर्ट पर महाधिवक्ता जे.के. गिल्डा ने भी रिपोर्ट पर सरकार का पक्ष हाईकोर्ट में रख चुके हैं। गिल्डा ने हाईकोर्ट के सामने विभिन्न कोर्टों के  साइटेशन को सामने रखा है। अभी तक की सुनवाई में स्पष्ट हो चुका है कि अजीत जोगी आदिवासी नहीं है। उनके परिवार का कोई भी सदस्य आदिवासियों के लिए आरक्षित मरवाही विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ सकता है। अमित जोगी तथ्यहीन और बेसिर पैर का बयान देकर जनता को बरगला रहे हैं। संत कुमार नेताम ने बताया कि अमित जोगी मरवाही विधानसभा से चुनाव लड़ ही नहीं सकते हैं।

                               जोगी जाति मामले में आज संतकुमार नेताम ने बताया कि 30 अक्टूबर को मेरी याचिका पर सुनवाई शुरू होगी। पिछली सुनवाई में गिल्डा ने हाईपावर कमेटी के पक्ष में जोगी के खिलाफ केरल आंध्रप्रदेश,महाराष्ट्र और सुप्रीम कोर्ट के जाति मामले के निर्णयों को हाईकोर्ट में रखा है। मुझे न्यायपालिका में विश्वास है। हाईकोर्ट से मुझे न्याय मिलेगा। अजीत जोगी आदिवासी नहीं है। जल्द ही मामला उजागर हो जाएगा। 30 अक्टूबर को वकील अनूप बख्शी मेरे पक्ष को हाईकोर्ट के सामने रखेंगे।

cfa_index_1_jpg

                        नेताम ने बताया कि हाईपावर कमेटी के पक्ष में सरकारी वकील गिल्डा ने पचासों उदाहरण और दस्तावेज हाईकोर्ट के सामने रखा है। सरकारी वकील ने हाईकोर्ट को बताया है कि दस्तावेजों और निर्णयों के आधार पर अजीत जोगी फर्जी आदिवासी हैं।

                                      अमित जोगी ने कहा है कि मरवाही विधानसभा से ही चुनाव लड़ूंगा…क्या यह सम्भव है। नेताम ने सीजीवाल को बताया कि भारतीय संविधान के अनुसार संभव नहीं है। चूंकि अजीत जोगी की जाति का पर्दाफाश हो चुका है…जब वह आदिवासी नहीं है तो अमित जोगी भला किस सूरत में आदिवासी हो सकते हैं। अमित जोगी झूठ बोल रहे हैं। मरवाही विधानसभा से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है। मरवाही विधानसभा से केवल आदिवासी ही चुनाव लड़ सकता है।

                         संतकुमार नेताम ने बताया कि अजीत जोगी केवल सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की कृपा से बच रहे हैं। अभी तक तो ऐसा ही हुआ है। रूलिंग पार्टी के नेता अजीत जोगी परिवार के फर्जीवाड़े पर पर्दा डाल रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी की दाल नहीं गलने वाली है। जोगी परिवार आदिवासी समुदाय से है ही नहीं ।

close