VIDEO: अमित जोगी बोले- ऋचा जोगी जाति मामले में हाईपावर कमेटी के फैसले को चुनौती देंगे,हमें बताएँ- आदिवासी नहीं हैं तो फिर हमारी जाति क्या है….?

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ( जे.) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का कहना है कि ऋचा जोगी की जाति के मामले में हाई पावर कमेटी का फैसला अंतिम नहीं है । इस फैसले को चुनौती दी जाएगी। अमित जोगी ने कहा कि समिति के फैसले को मान भी लिया जाए तो क्या हम मंगल ग्रह से आए हैं। हमें यह बताया जाना चाहिए कि हमारी जाति क्या है और हम किस वर्ग से आते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब हाई पावर कमेटी की ओर से ऋचा जोगी के आदिवासी जाति प्रमाण पत्र को निरस्त किए जाने संबंधी फैसले के बारे में पूछा गया तो अमित जोगी ने कहा कि यह फैसला अंतिम नहीं है और इसे चुनौती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऋचा जोगी के पास पुख्ता प्रमाण है । उनके मरहूम दादा अंग्रेजों के जमाने में ट्राइबल कोटे से रेलवे में नौकरी कर चुके हैं । इसी तरह उनके चाचा भी ट्राइवल कोटे से बैंक में नौकरी करते रहे। ऋचा जोगी के भाई भी इसी सरकार के अंतर्गत पंडरिया में मेडिकल ऑफिसर के पद पर वर्तमान में कार्यरत हैं। उनका भी सिलेक्शन ट्राइबल कोटे से हुआ है।

अमित जोगी ने आगे कहा कि जब भूपेश बघेल की समिति ने कह दिया है कि हम आदिवासी नहीं हैं। ठीक है ,इसे मान लेते हैं। लेकिन अगर हम आदिवासी नहीं हैं तो आखिर हमारी जाति क्या है वह भी बताएं। हमें यह भी बताना चाहिए कि क्या हम अनुसूचित जाति में आते हैं या हम अन्य पिछड़ा वर्ग में आते हैं या सामान्य वर्ग से आते हैं। अभी तो ऐसा लग रहा है जैसे हम अंतरिक्ष से आए हैं। अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिताजी की जाति को उन्होंने निरस्त किया था। उनका मामला भी आज लंबित है। उस पर पहले फैसला होगा मेरी जाति को भी इन्होंने निरस्त किया है। मेरे पिताजी की जाति के फैसले के आधार पर मेरी जाति का भी फैसला होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वे मरवाही छोड़ेंगे । इस पर अमित जोगी का कहना था कि मरवाही और उनके परिवार का संबंध नेता वाला संबंध नहीं है बेटा वाला संबंध है । जब उनसे पूछा गया कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे ……तब उनका जवाब था कि अभी तो इसमें काफी समय है।

Share This Article
close