अमित जोगी 16 अक्टूबर को दाखिल करेंगे पर्चा..रेणु जोगी भी होंगी साथ.. पहले लेंगे स्वर्गीय पिता से आशीर्वाद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
Chhattisgarh,चुनावी शोर,दुष्कर्म पीड़िता,किन्नरों,आवाज,अमित जोगी ,CM ,चिट्ठी,जांच की मांग,amit jogi,wrote,letter,chief,election,officer,cg,chhattisgarh

बिलासपुर—- मवराही उप चुनाव में जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी 16 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करेंगे। पार्टी प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने बताया कि अमित जोगी पर्चा दाखिल करने से पहले स्वर्गीय पिता अजीत जोगी से आशीर्वाद लेंगे। पर्चा दाखिल करते समय अमित जोगी की मां डॉ.रेणु जोगी भी मौजूद रहेंगे। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           जनता कांग्रेस प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने बताया कि मरवाही उपचुनाव पार्टी नेता अमित जोगी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। विक्रांत ने जानकारी दी कि अमित जोगी जिला चुनाव कार्यालय पहुंचकर ठीक 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले स्वर्गीय पिता से भी आशीर्वाद लेंगे। पर्चा दाखिल करते समय शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। इस दौरान कोटा विधायक और अमित जोगी की मां डॉ.रेणु जोगी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

                                   जानकारी देते चलें कि कोरोना काल में जिला निर्वचान कार्यालय में पर्चा दाखिल करते समय मात्र 5 लोग ही उपस्थित रहेंगे। विक्रांत ने कहा कि अमित जोगी को क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

                 बताते चलें कि अमित जोगी की जाति मामले को लेकर संतकुमार नेताम जिला कार्यालय में आवेदन देकर जांच पड़ताल की मांग की है। इसके अलावा संत कुमार नेताम ने मुंगेली में भी एक आवेदन देकर ऋचा जोगी की जाति को लेकर जांच करने को कहा है।  

close