अमित जोगी के राजनीतिक सलाहकार ने थामा कांग्रेस का हाथ..अटल ने कहा..घर लौटे सदस्य..अमित का ट्विट..बबला दल में नहीं..लेकिन दिल में रहेंगे

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अमित जोगी के राजनीतिक सलालकार समीरअहमद बबला की कांग्रेस में घर वापसी हुई है। आज पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव की अगुवाई में अमित जोगी के राजनीतिक सलाहकार समीर अहमद समेत जोगी कांग्रेस के प्रदेश और जिला के दो बड़े पदाधिकारी ने कांग्रेस में शामिल हुए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी  उपाध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अमित जोगी के राजनीतिक सलाहकार समीर अहमद ने कांग्रेस में प्रवेश किया है। अमित जोगी के राजनीतिक सलाहकार समीर अहमद के अलावा जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी और जीपीएम जिला अध्यक्ष शिवनारायण ने सीएम,पुनिया और मरकाम के सामने कांग्रेस पार्टी में आस्था जाहिर किया। तीनों नेताओं के गर्दन में पीएल पुनिया ने कांग्रेस का पटका डालकर पार्टी में स्वागत किया। तीनों नेताओं को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने रायपुर स्थित राजीव भवन कार्यालय में प्रवेश दिलाया है।

कांग्रेसी थे..घर लौटे..विकास कार्यों को लगाया मुहर..अटल

                मामले में पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 20 महीनों प्रदेश का तेजी से विकास हुआ है। यद्यपि कोरोना काल ने विकास के पहिया को रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके भूपेश सरकार की कुशल नीतियों के चलते तेजी के साथ स्थितियों में बदलाव हुआ। प्रदेश के किसान युवा,बेरोजगारों को नई दिशा मिली है। 

            अटल श्रीवास्तव ने कहा कि समीर अहमद बबला,शिवनारायण और पंकज तिवारी हमारे अपने साथी है। उनकी घर वापसी हुई है। तीनों नेताओं ने  पार्टी में आस्था जाहिर किया है। समय काल परिस्थितियों के चलते  तीनों नेता जोगी कांग्रेस के साथ दिखाई दिए। लेकिन उनका दिल कांग्रेस के लिए ही ध़डकता रहा। 

                उन्होने महसूस किया कि जिन उद्देश्यों को लेकर जोगी कांग्रेस में गए। वह सारे काम भूपेश सरकार ने मात्र 20 महीने में पूरा कर दिखाया। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही को नया जिला बनाया गया। अब क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। तीनों नेता को पार्टी जिम्मेदारी भी देगी और सभी मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

दल में नहीं लेकिन दिल में रहेंगे..अमित जोगी

                अपने राजनीतिक सलाहकार समेत पार्टी के दो अन्य नेताओं के कांग्रेस प्रवेश की खबर के बाद अमित जोगी ने ट्विट किया है। अपने ट्विट में अमित जोगी ने लिखा है कि–आदरणीय शिव नारायण तिवारी मेरे बड़े पिताजी, समीर अहमद बबला और  पंकज तिवारी मेरे भाई समान हैं। कठिन से कठिन समय में उन्होंने मेरे परिवार का साथ दिया था।। भले ही अब मेरे दल में नहीं हैं।  लेकिन मेरे दिल में सदैव रहेंगे। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

close