ऋचा की जाति मामले में अमित जोगी का ट्वीट,मुंगेली कलेक्टर से नही मिला कोई नोटिस

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।ऋचा जोगी के जाति मामले में अमित जोगी ने नया ट्वीट किया है।उन्होंने कहा कि मामले में मुंगेली कलेक्टर से कोई नोटिस नही मिला है।श्री जोगी ने अपने टवीट में लिखा कि आज के अख़बारों से पता चला है कि मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर (श्रीमती) ऋचा जोगी की जाति पर कुछ लोगों ने @MungeliDist कलेक्टर के समक्ष आपत्ति करी है।कलेक्टर साहब ने बोला है कि वे ऋचा से इस सम्बंध में विधिवत 8.10.20 को जवाब माँगेगे।सबको मालूम है कि ऋचा रायपुर में जोगी बंगले में हमारे साथ रहती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उसके बावजूद आज तक उन्हें न तो नोटिस मिला है, न ही उनके विरुद्ध की गई किसी शिकायत की प्रतिलिपि और न ही विधि अनुरूप मुंगेली की जिला छानबीन समिति का गठन किया गया है।क्या भूपेश सरकार मुंगेली कलेक्टर पर दबाव डालके बिना समिति का गठन किए, बिना नोटिस दिए, बिना शिकायत की कॉपी दिए और बिना ऋचा का पक्ष सुने उनके विरुद्ध एकतरफ़ा कार्यवाही करके जज और जल्लाद दोनों की भूमिका निभाना चाहती है।ये तो जंगल राज है! मैं महामहिम @GovernorCG से इस मामले में तत्काल कलेक्टर से स्पष्टीकरण माँगने की गुहार लगाता हूँ।

Share This Article
close