अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव बने हरियाणा के पर्यवेक्षक

भाजपा के संसदीय बोर्ड ने हरियाणा में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
इसके अलावा संसदीय बोर्ड ने जम्मू और कश्मीर में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी एवं राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा।
पहले शपथ ग्रहण समारोह 10 अक्टूबर को होना था, लेकिन किसी कारणवश बाद में इसकी तारीख में फेरबदल कर दिया गया। सरकार गठन की पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली गई है, जिसे जल्द ही जमीन पर उतारे जाने की कवायद भी शुरू की जा चुकी है।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 10 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। बात अगर सीएम चेहरा की करें, तो नायब सिंह सैनी का मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होना तय है। साथ ही सरकार में 10-11 नेता मंत्री पद की भी शपथ ले सकते हैं।
भाजपा के हरियाणा प्रदेश ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी देते हुए पोस्ट कर बताया, “17 अक्टूबर 2024 प्रातः 10 बजे दशहरा ग्राउंड सेक्टर- 5 , पंचकुला में होगा हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समेत वरिष्ठ नेता व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे उपस्थित।”
हरियाणा में भाजपा ने कुल 90 सीटों में से 46 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। इस लिहाज से देखें तो पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। इसके अलावा, तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसमें सावित्री जिंदल, देवेंद्र कादियान और राजेश का नाम शामिल है। इस तरह भाजपा के पक्ष में कुल 51 विधायक हो गए। जिससे पार्टी अब प्रदेश में मजबूत स्थिति में आ चुकी है। सरकार गठन में नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है। सरकार ने नए चेहरों को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक अपनी रैलियों में बतौर सीएम नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगा चुके हैं। ऐसे में इस पद के लिए किसी और चेहरे पर चर्चा निराधार है।