अमिताभ जैन बनाए गए छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,लेंगे आरपी मण्डल की जगह

Chief Editor
3 Min Read
IAS Amitabh Jain , next Chief Secretary , Chhattisgarh,cgwall,news,ias news, chhattisgarh news, chhattisgarh hindi news,

रायपुर।छत्तीसगढ़ मूल के वरिष्ठ आईएएस अफसर अमिताभ जैन राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए है।श्री जैन ने नवंबर में रिटायर हुए आरपी मंडल की जगह ली।अमिताभ जैन फिलहाल अपर मुख्य सचिव वित्त और जल संसाधन के पद पर पदस्थ हैं। वे छत्तीसगढ़ मूल के चौथे IAS हैं, जो मुख्य सचिव बने।इससे पहले विवेक ढांढ, अजय सिंह और मंडल मुख्य सचिव बने हैं।अमिताभ जून 2025 में रिटायर होंगे।बताते चले कि राज्य सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव आरपी मंडल को 6 माह की सेवावृद्धि देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था।लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जवाब नहीं मिला।हमसे whatsapp पर जुड़े और रहे खबरों UPDATE, यहाँ CLICK कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीते कुछ महीनो से अमिताभ अपर मुख्य सचिव फ़ाइनेंस के तौर पर काम करते हुए उनका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तालमेल अच्छा है।इसी वजह से शासन की महत्वपूर्ण बैठकों में अमिताभ जैन की मौजूदगी को नए मुखिया के तौर पर देखा जा रहा था।अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा से स्कूली शिक्षा पूरी की है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले जैन एमटेक हैं। जैन 11वीं बोर्ड में अविभाजित मध्यप्रदेश के टॉपर थे।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आरपी मंडल को 6 माह की सेवावृद्धि देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था।पर केंद्र सरकार की ओर से जवाब नहीं आया।मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार केंद्र और राज्य में अलग-अलग दलों की सरकार होने और पूर्व के अनुभव के आधार पर यह माना जाने लगा कि आरपी मंडल की सेवावृद्धि के प्रस्ताव को मोदी सरकार से मंजूरी मिलने की संभावना कम ही है। इस कारण राज्य सरकार ने मंडल के बाद के नए विकल्प पर विचार शुरू कर दिया है।लिहाजा कुछ माह पहले ही अमिताभ जैन को सरकार की महत्वपूर्ण बैठकों में अभी से शामिल किया जाने लगा।जैन भूपेश सरकार की पहली पसंद के तौर पर इसलिए भी सामने आए क्योंकि उनमें काम के प्रति लगन काफी अच्छी है। इसके अलावा सौम्य स्वभाव होने के कारण वे सभी को स्वीकार्य हैं। अपर मुख्य सचिव वित्त के तौर पर काम करते हुए उनका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तालमेल अच्छा बना। इसी वजह से शासन की महत्वपूर्ण बैठकों में अमिताभ जैन की मौजूदगी को नए मुखिया के तौर पर देखा जाने लगा

close