लापरवाही: खाते में राशि आते ही बैंक में किसानों की उमड़ी भीड़ संक्रमण बढ़ने का खतरा

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) सहकारी बैंकों में किसानों की भीड़ उमड़ रही है. बैंक खुलने के पहले सुबह 9 बजे से ही किसानों की लंबी लाइन लग रही है. यहां किसानों की भीड़ रोकना व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। राशि पाने की होड़ में किसान यह भी भूल गए कि जिले में कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण वापस तेजी से फैलने लगा है। जिला मुख्यालय सहित लगभग सभी सहकारी बैंकों में फिजिकिल डिस्टेंसिंग तो दूर बिना मास्क के ही किसानों की भीड़ उमड़ रही है. रामानुजगंज सहकारी बैंक के बाहर सुबह 9 बजे से ही किसानों की भीड़ उमड़ने लगी थी. किसानों के द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है किसान एक -दूसरे से सटकर खड़े रहते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैंक प्रबंधन की कोई तैयारी नहीं

धान बेचने के बाद किसान अपने मेहनत कि कमाई लेने बड़ी संख्या में सहकारी बैंकों में पहुंच रहे हैं लेकिन बैंक प्रबंधन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई तैयारी नहीं दिख रही है. ऐसे में यदि किसी एक व्यक्ति को कोरोना निकला तो उससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएग किसानों व बैंक प्रबंधन की यह लापरवाही कहीं लोगों पर ही न भारी पड़ जाए। जब उक्त संबंध में शाखा प्रबंधक देश भगत को जब फोन लगाया गया तो उन्होंने ना तो फोन रिसीव किया और ना ही कॉल बैक किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close