मरीजों के प्रति हितार्थ की भावना रखने वाले आनंद गुप्ता को मिला राज्यपाल सम्मान

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 की निवासी आनंद कुमार गुप्ता पीड़ित मरीजों के प्रति हितार्थ की भावना रखने वाले व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं इन्होंने अपने जीवन में कुल 31 रक्तदान कर चुके हैं। और आगे भी इनकी मनसा रक्तदान करने कि हैं। इनकी इस सहयोगात्मक भावनाओं से प्रेरित होने वाले लोग जिला चिकित्सालय बलरामपुर में कई लोग रक्तदान कर चुके हैं। आनंद कुमार गुप्ता को प्रदेश के राज्यपाल ने विश्व रक्त दिवस के अवसर पर इनको सम्मानित किया गया है। सम्मानित आनंद गुप्ता ने बलरामपुर रामानुजगंज जिले का मान बढ़ाते हुए रक्तदान करने वालों के लिए प्रेरणादायक बन गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राजभवन में प्रदेश के सभी जिलों से आए स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं रेडक्रास सोसायटी को सहयोग देने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं एवं उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा आयोजित किया गया था।जिसमें आनंद कुमार गुप्ता को राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री उईके ने कहा कि रक्तदान महादान होने के साथ ही अत्यंत पूर्ण का कार्य है रक्तदान के जरिए एक व्यक्ति दूसरे को नई जिंदगी देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं और इस नेक कार्य में रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग करें।

आनंद कुमार गुप्ता का संक्षिप्त परिचय

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.देवचंद प्रसाद गुप्ता के पोते हैं इनके परिवार में वैसे तो सभी बिजनेस व्यापार से जुड़े हुए हैं। लेकिन आनंद कुमार गुप्ता के बड़े पिताजी रमेश प्रसाद गुप्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं उनके छोटे भाई अनिल कुमार गुप्ता अधिवक्ता है। झारखंड प्रदेश के राजधानी रांची में निवासरत इनके भांजे डॉ.अविनाश कुमार गुप्ता बेस्ट होम्योपैथिक इलाज के लिए देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close