और अब विदेशी शराब प्रेमियों की खुश होने की बारी..सरकार का फरमान..सभी प्रकार के विदेशी शराबों की करें फुटकर बिक्री..आनलाइन पर रोक

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- शासन ने अब विदेशी मदिरा प्रेमियों को भी खुश कर दिया है। एक आदेश जारी करते सभी विदेशी मदिरा दुकानों से फुटकर शराब बिक्री करने को कहा है। शुक्रवार को देर रात आदेश मिलने के बाद प्रदेश के कमोबेश सभी जिलों में गुरूवार से विदेशी शराब दुकानों से विदेशी मदिरा की फुटकर सप्लाई शुरू हो गयी है। वहीं अब मदिरा प्रेमियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              जानकारी हो कि शासन ने एक आदेश जारी कर करीब तीन दिन पहले  प्रदेश के सभी जिला आबकारी विभाग को विदेशी शराब दुकान रात्रि 10 बजे खोलने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में शुक्वार की देर रात्रि मंत्रालय से नया आदेश जारी हुआ है। देर रात्रि जारी आदेश के अनुसार अब आनलाइन शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए दुकानों से ही मदिरा की फुटकर बिक्री होगी।

                आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी विदेशी फुटकर मदिरा दुकानों से विदेशी मदिरा की बिक्री होगी। दुकानों से बीयर,और प्रीमीयर मदिरा भी बेचा जाएगा।

                 आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि फुटकर बिक्री प्रक्रिया के दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। साथ ही समय समय पर जारी एसओपी का अनिवार्य रूप में अमल में लाना होगा।

प्रदेश के सभी जिला आबकारी विभाग को नया फरमान जारी किया

close