आंगनबाड़ी बंदः न साधन..ना सुरक्षा .. घर-घर घूमकर गरम खाना कैसे बांटेंगे कार्यकर्ता और सहायिका ?

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । ना बीमा ना आवश्यक संसाधन …..एक तरफ सुरक्षा की दृष्टि से आंगनबाड़ी बंद करने का आदेश और दूसरी तरफ कम मानव संसाधन और सीमित व्यवस्था में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को 60 से 100 घरों में घूम घूम कर रेडी टू ईट और गरम भोजन बनाकर टिफिन के माध्यम से पहुंचाने का जोखिम भरा और अव्यवहारिक आदेश देकर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं को परेशान किया जा रहा है।.

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रांताध्यक्ष सरिता पाठक प्रगतिशील आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता संघ के अध्यक्ष हेमा भारती और छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला आंगनबाड़ी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रुक्मणी सज्जन ने संयुक्त रुप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सचिव महिला बाल विकास विभाग महानदी भवन रायपुर से इस संबंध में जारी पत्र क्रमांक /एफ 3-29/2020/50 दिनांक 05/01/2022 पर अपनी तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक़्त की है। उन्होने कहा है कि मंत्रालय से जो आदेश जारी किया गया है ,वह अव्यवहारिक है और गरम भोजन बनाकर घर घर पंहुचाना संभव नहीं है । क्योंकि एक तो आंगनबाड़ी में मात्र दो महिला कर्मचारी होतें है । सीमित व्यवस्था में खाना बनाना और इसे घर घर पंहुचाना …। उसी तरह रेडी टू ईट को भी घर घर पंहुचाना है जो आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने और ना रखने का कोई औचित्य ही नहीं है । क्योंकि जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं और रेडी टू ईट गांव में लगभग 40-50 घरों में घूम घूम कर बांटेगें तो एक चैनल बनेगा ही और कंही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यदि संक्रमित हो तो वह संक्रमण पूरे 40-50 घरों में फैल सकता है । यदि 40-50 घरों में कोई भी एक संक्रमित हो तो उसका असर कार्यकर्ता सहायिकाओं पर पड़ने से कोरोना बम फैलने की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।. उक्त परेशानियों के साथ ही साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में टिफिन , पर्याप्त बर्तन कुछ स्थानों पर गैस सिलेंडर और चूल्हा नहीं होने की भी जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए ना तो ग्ल्बस ,मास्क ,पीपीईटी, सेनेटाईजर इत्यादि की भी केन्द्रों में व्यवस्था नहीं है।. इसलिए पूर्व में कोविड के समय जो व्यवस्था देते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र बंद कर सेवाएं ली जा रही थी ,उसे ही बहाल रखने और 5 ज़नलवी को जारी आदेश को विलोपित करने का आग्रह किया गया है।

close