मानदेय वृद्धि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने संसदीय सचिव UD मिंज का किया स्वागत और दिया धन्यवाद

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मांग पूर्ण होने की खुशी में विजयी दिवस एव महिला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज शामिल हुए जिसमें आंगनवाड़ी की महिलाओं ने जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आपट, सभापति मेरी कृपा लकड़ा भी उपस्थित हुए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बजट में मानदेय वृद्धि होने के बाद कुनकुरी पहुंचे विधायक यू. डी. मिंज का एक कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया और सरकार के प्रति आभार जताया इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका कुनकुरी पहुंची।कार्यक्रम में पहुँची इन महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ जाहिर हो रही थी।

महिलाओं ने मुख्यमंत्री एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से आज प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का का उल्लास दोगुना हो गया है। प्रदेश भर की आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं में हर्ष की लहर है।

संसदीय सचिव ने कहा की भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार महिलाओं के हित में और उनके उत्थान की दिशा में काम कर रही है. सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने बजट में बड़ा निर्णय लिया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का मानदेय वृद्धि किया है इस निर्णय से हुई ख़ुशी आपके चेहरे पर दिख रही है

उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की घोषणानुसार महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण हेतु प्रदेश भर में संचालित आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रूपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रूपए प्रति माह करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की।

इसी तरह उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रूपए से बढ़ाकर 05 हजार रूपए प्रति माह करने और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रूपए से बढ़ाकर 07 हजार 500 रूपए प्रति माह करने की घोषणा की है जो की सरकार का सरहनीय कदम है.

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रेम शंकर यादव , युवा मितान समन्वयक रवि यादव,युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी जुनेद खान,उपसरपंच सलियाटोली पंकज गुप्ता, हरीश पारीक ,दानिस अहमद एवं बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close