आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं के समर्थन में ननकीराम कंवर करेंगे भूख हड़ताल,विधानसभा का होगा घेराव

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । रामपुर विधायक और पूर्व गृह मंत्री  ननकी राम कंवर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं की मांगो के समर्थन और भूपेश सरकार के वायदा खिलाफी के विरोध मे .छत्तीसगढ़ विधान सभा मे महात्मा गांधी प्रतिमा के पास भूख हडताल करने का एलान किया है। उन्होने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  और विधान सभा अध्यक्ष को भेजा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 गौरतलब है मंगलवार 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता / सहायिकाऐं अपने निर्धारित  कार्यक्रम के अनुसार  विधान सभा का घेराव करने जा रहीं  है । जिसमे भारी संख्य मे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता / सहायिका उपस्थित हो रही है । इधर कार्यकर्त्ता/ सहायिका  विभिन्न क्षेत्र से विधान सभा घेराव के लिये पहुंचेगे और विधान सभा के अन्दर ननकी राम कंवर  ने भूख हड़ताल मे बैठने का एलान किया है।

प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के प्रतिनिधि संगठनो के संयुक्त मंच  की ओर से सरिता पाठक,रूख्मणी सज्जन,हेमा भारती,कल्पना चन्र्द ने जानकारी दी है कि  10 दिसंबर से प्रदेश भर से रायपुर राजधानी पहुंचे हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता / सहायिकायें बूढ़ा तालाब मे महापड़ाव मे बैठी है और सरकार को चुनावी वायदे याद दिला रही है ।लेकिन सरकार द्वारा संघर्ष के चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई वार्ता और मांग पूरी नही किये जाने के कारण आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने हड़ताल को और उग्र करने का मन बना लिया है । 14 दिसंबर को 3  बजे विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में बीस से पच्चीस हजार कार्यकर्त्ता सहायिकायें उपस्थित रहेंगी । यदि उन्हे विधान सभा जाने को रोका जायेगा तो गिरफ्तारी देने की तैयारी मे है।

      संयुक्त मंच के नेता सरिता पाठक,रूख्मणी सज्जन,हेमा भारती,कल्पना चन्र्द ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं से अपील की है कि अपने अपने झण्डा को लेकर अपनी हक की लड़ाई मे आगे आये और विधान सभा घेराव को सफल करें। यह जानकारी तखतपुर परियोजना अध्यक्ष सुचिता शर्मा द्वारा दी गई|

close