धरना में शामिल हुईं CM भूपेश बघेल के पाटन क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाएं, कहा- मांगें पूरी कर क्षेत्र की इज़्ज़त बचाएं

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता /सहायिकाएं छःसूत्रीय मांगो और सरकार के वादा के याद दिलाने के लिये प्रदेश के सभी केन्द्रो मे काम ठप्प कर हजारो की संख्या मे रायपुर बुढ़ातालाब मे आज दुसरा दिन भी डेरा डाले है । जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से भी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल हुईं। रविवार को नगाड़ा बज़ाकर सरकार को जगाने का अभियान चलाया ज़ाएगा।
आंदोलनकारी महिलाएं नारा और .गीत के माध्यम से अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे.है। शनिवार को हनुमान चालिसा का भी सामूहिक पाठ किया गया ज़िससे सरकार को सदबुधि मिले । मुख्य मंत्री के विधान सभा क्षेत्र पाटन के हजारो कार्यकर्त्ता सहायिकाओं ने आज रायपुर बुढ़ातालाब मे पहुच कर सरकार से मांग की कि हमारी मांगो की पूर्ति करे और पाटन विधान सभा क्षेत्र का ईज्जत बचायें ।
पाटन व्लाक अध्यक्ष लता साहू ने भी सभा को संबोधित किया ।उन्होने मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया कि मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। रविवार 12 दिसंबर को मंत्री -मुख्यमंत्री को जगाने के लिये नगाड़ा बजाया जायेगा । उक्त जानकारी सरिता पाठक प्रान्ताध्यक्ष और रायपुर शहरी अध्यक्ष रूक्मणी साहू ने दी ।

close