महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी चंद्रवंशी का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संघ ने किया सम्मान

Chief Editor
2 Min Read

तख़तपुर । महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी तखतपुर ओपी चंद्रवंशी का विदाई सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 परियोजना शाखा तखतपुर द्वारा आयोजित किया गया । सर्वप्रथम् मां शारदा का दीप प्रज्वलन एवं पूजन, सरस्वती गान राशि पांडेय, स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों में रूद्र अवस्थी स्वतंत्र पत्रकार ,देवेंद्र पटेल प्रांतीय संयोजक ,पीआर कौशिक प्रांतीय संरक्षक ,चंद्रशेखर पांडे संभागीय संयोजक, भारती मिश्रा जिला अध्यक्ष, मंजू मेश्राम शहरी परियोजना बिलासपुर अध्यक्ष एवं दिलीप तोलानी के कार्यक्रम संचालन के साथ शुरू हुआ।
परियोजना अध्यक्ष सुचिता शर्मा ने स्वागत भाषण दिया ।देवेंद्र पटेल ने अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के बीच आने वाले निश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए प्रेरणात्मक उद्बोधन दिए ।
परियोजना अधिकारी चंद्रवंशी ने अपने संघर्ष के दिनों बात एवं क्रमबद्ध रूप में ऊंचे पदों पर पहले पहुंचने के लिए प्रयास व मेहनत की चर्चा कर प्रेरित किया ।,पत्रकार रुद्र अवस्थी ने कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जमीनी रूप से आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।लक्ष्य निर्धारित कर कर्म करने से सफलता जरूर मिलती है-हमे हमेशा कर्म प्रधान रहना चाहिए ।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक संगीता कौशक, माधवी चंद्रा ,चमन माथुर सहित तखतपुर परियोजना के सभी 7सेक्टर की आँगन बाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रही। संघ की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। परियोजना संघ अध्यक्ष सुचिता शर्मा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संभागीय संयोजक चंद्र शेखर पांडेय ने किया। इस अवसर पर सुनिता यादव,सुनीतासाहु ,दशमत ,सरस्वती ठाकुर,सुनीता कौशक,सीमा यादव,गायत्री साहू,ममता सिंग ,मधु देवांगन ,सविता गुप्ता, सरस्वती गुप्ता ,लीला ध्रुव ,गायत्री ध्रुव, सोनिया बाला ,इंद्राणी साहू ,अल्पना जॉन,संतोषी गुप्ता ,जानकी देवांगन,गीता ठाकुर सरिता ठाकुर,सुनीता कश्यप,छमा बानो, संगीता जायसवाल, सरोज देवांगन,पत्रिका टंडन,सुरेखा पटेल,नम्रता सोनी,अलका बघेल,सुनीता कौशक,गनेशिया ,संतोषी ,सावित्री ,पुनम उपस्थित रहे|

Join Our WhatsApp Group Join Now
close