मंगलवार को विधानसभा का घेराव करेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका,10 दिसंबर से धरना दे रही महिलाओं ने आंदोलन उग्र करने का एलान किया

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के प्रतिनिधि संगठनो के संयुक्त मंच ने मंगलवार 14 दिसंबर को विधान सभा घेराव का ऐलान किया है। इन संगठनों की ओर से पिछले 10दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर बूढ़ातालाब मैदान में धरना दियआ जा रहा है। लेकिन अब तक उनकी मांगों की ओर सरकार की ओर से किसी तरह की पहल नहीं होने की वज़ह से इन संगठनों ने विधानसभा घेराव का एलान कर दिया है।
संयुक़्त मंच की सरिता पाठक ,रूकमणी सज्जन, हेमा भारती और कल्पना चन्द्र ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि लगातार 10 दिसंबर से प्रदेश भर से रायपुर राजधानी पहुंचे हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता / सहायिकाये रायपुर बुढ़ा तालाब मे महापड़ाव मे बैठी है और सरकार को चुनावी वायदे याद दिला रही है । लेकिन सरकार वारा संघर्ष के चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई वार्त्ता और मांग पूरा नही किये जाने के कारण आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ द्वारा हड़ताल को और उग्र करने का मन बना लिया है । इस सिलसिले में 14 दिसंबर को 3.00 बजे विधान सभा घेराव का निर्णय लिया गया है । इस कार्यक्रम बीस से पच्चीस हजार कार्यकर्त्ता/ सहायिकाये उपस्थित रहेंगी । संयुक़्त मंच का यह भी कहना है कि यदि उन्हे विधान सभा जाने को रोका जायेगा तो गिरफतारी देने की तैय्यारी मे है।
संयुक्त मंच के नेता सरिता पाठक,रूक्मनी सज्जन.हेमा भारती.कल्पना चन्द्र ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता / सहायिकाओ से अपील की है कि अपने अपने झण्डा को लेकर ,अपनी हक की लड़ाई मे आगे आये और विधान सभा घेराव को सफल बनाएं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close