आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं का महाधरना , शनिवार को हजारों महिलायें धरना स्थल पर करेंगी हनुमान चालीसा का पाठ

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ 409 के साथ अन्य और तीन संगठनों के संयुक मंच के आह्वान पर 10 से 16 दिसंबर तक रायपुर राजधानी स्थित बुढ़ा तालाब मे प्रदेश के बीस हजार महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओं ने महाधरना शुरू किया है। उन्होने सरकार को चुनावी वायदा याद दिलाने महारैली भी निक़ाली।   इस दरम्यान मुख़्यमंत्री निवास की ओर बढ़ रही हज़ारों महिलाओँ को जब सप्रे स्कूल के पास जब पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की तो हल्का धक्का मुक्की भी हुई और आक्रोशित प्रदर्शन कारी महिलाओ ने वही सड़क पर बैठकर घन्टो चक्का जाम कर दिया । उन्होने सड़क पर ही घन्टे  भर जबरदस्त प्रदर्शन किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

  सयुक्त मंच के घटक संघ के  प्रांताध्यक्ष सर्व सरिता पाठक,रूक्मणी सज्जन .अध्यक्ष हेमा भारती.अध्यक्ष कल्पना चन्द्र.अध्यक्ष पार्वती यादव ने रैली प्रदर्शन का संयुक्त रूप से नेतृत्व किया ।  प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के प्रतिनिधि संघ संयुक्त मंच के नेतृत्व कर्त्ताओ ने अपने उदबोधन मे कहां कि सरकार जो वादा किया था। आज तीन वर्ष ब्यतित होने के बाद भी पुरा नही किया गया । जिसके लिये विगत सितम्बर माह से हम अनवरत ध्यानाकर्षण करते आरहे हैं । लेकिन सरकार की तरफ से कोई पहल नही किये जाने के कारण आज भारी संख्या मे महिलाये राजधानी मे रात और दिन का  डेरा डालने को मजबूर है और यह अनवरत 16 दिसंबर तक चलता रहेगा । फिर रोज नया नया रूख अख्तियार करते हुये सरकार को जगाने का काम किया जायेगा । शनिवार को 3 बजे शक्ति प्रदान हो इस लिये हनुमान चालिसा पाठ किया जायेगा  ।   उक्त जानकारी सरिता पाठक प्रान्ताध्यक्ष और रायपुर जिला अध्यक्ष सुनिति साहू रायपुर शहरी अध्यक्ष रूक्मणी साहू द्वारा दिया गया।

close