पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Shri Mi
3 Min Read

जबलपुर। जबलपर के सिहोरा में पत्नी की बेबफाई से नाराज पति ने पहले तो पत्नी को जहर देकर मार दिया फिर खुद भी फांसी पर झूल गया। पुलिस के अनुसार 13 जनवरी गुरूवार को शाम 6 बजे सिहोरा के कंकाली मोहल्ला निवासी रज्जू चौधरी के द्वारा अपने घर में फांसी लगा लेने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा रज्जु फांसी पर लटका है उसे जब तक फांसी से उतारा जाता उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया और उसी कमरे में रखे पलंग पर रज्जु की पत्नी ललिता भी पड़ी थी उसकी भी मौत हो चुकी थी, पुलिस को मामला समझते देर न लगी, कमरे की जब तलाशी ली गई तो एक सुसाइड नोट मिला जिसमे लिखा था की पत्नी ललिता की बेवफाई से मैं यह कदम उठा रहा हूँ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने मौके पर मौजूद रज्जु की मां श्रीमति तुलसा बाई से बातचीत उसने बताया कि पति रघुनाथ चौधरी की न्यू बस स्टैण्ड सिहोरा में वैल्डिंग की दुकान है, पति दुकान चले गये थे, उसकी छोटी बेटी  मंजू, गडिया मोहल्ला में रिश्तेदारी मे रह रही है। वह दोपहर 1-30 बजे गडिया मोहल्ला बेटी के पास बेटी से मिलने गयी थी, बेटा रज्जू एवं बहु ललिता बाई घर पर थे। शाम 4-30 बजे वह घर वापस लौटी एवं दरवाजा खोलकर देखा तो बेटा रज्जू कमरे मे साड़ी से फंदा लगाकर लटका हुआ था, वह बाहर निकलकर चिल्लाई तो आसपास के लेाग आ गये, उसके पति भी सूचना पाकर आ गये, सभी की मदद से साड़ी काटकर रज्जू को फांसी से नीचे उतार लिये हैं, कमरे मे ही पलंग पर पत्नि ललिता भी मृत पड़ी हुई थी। पत्नि के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। कमरे में ही एक सुसाईड नोट मिला जिसमें लिखा हुआ है ‘‘ मै रज्जू इस बात को लिख रहा हूॅ, मेरी बीवी जय से प्यार करती थी, और उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है इसलिये मैं उसे मार रहा हूॅ, खुद को भी मार रहा हूॅ । सुसाईड नोट जप्त करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर रज्जू उम्र 32 वर्ष एवं पत्नि ललिता बाई उम्र 27 वर्ष के शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये  घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

READ MORE-CG कलेक्टर बदले ब्रेकिंग-कई जिलो के कलेक्टर बदले,16 IAS के नवीन पदस्थापना आदेश जारी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close