ग्रामीणों के बीच पहुंचे अनिल टाह…सरकार को जमकर कोसा…कहा..कुछ भी ठीक नहीं…

Press (1)बिलासपुर— जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता अनिल टाह ने अधिकार यात्रा के 13 वें दिन बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के टेकर, गोपालपुर, भिलमी और पाण्डेपुर की पदयात्रा की है। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ अनिल टाह ने लोगों के बीच अजीत जोगी का शपथ-पत्र बांटा। हक-अधिकार पर लम्बी चौड़ी जानकारी दी। जनता को वर्तमान सरकार की नाकामियों के बारे में भी बताया।

Join WhatsApp Group Join Now

                     छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा के 13 वें दिन अनिल टाह ने बेलतरा विधानसभा के टेकर,गोपालपुर,भिलमी और पाण्डेपुर की पदयात्रा की है। टाह ने टेकर केे अढ़ौलिया मोहल्ले में सड़क की जर्जर स्थिति पर सरकार को जमकर कोसा। ग्रामीणों ने टाह को बताया कि नाली निर्माण नहीं होने से घरों का पानी सड़क पर बहता है। जर्जर सड़क और गंदगी के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। इस दौरान बुजुर्गों ने 5-6 महीने से निराश्रित वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की भी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें -  कलेक्टर ने बांधी तृतीय लिंग समुदाय को मतदान की राखी...कहा...सबको लेना होगा रक्षा का संकल्प...मतदाताओं को करें जागरूक

               ग्रामीणों ने बताया कि सालों से मनरेगा का भुगतान नहीं किया गया है। नलकूप खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। शौंचालय निर्माण के दौरान जमकर भर्राशाही हुई है। छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा के दौरान लोगों ने जमकर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों ने जीना हराम कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायतों की कहीं सुनवाई नहीं है। जैसे तैसे समय काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  चैन स्नैचिंग की शिकार हुई महिला

                    यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों ने जनता कांग्रेस में आस्था जाहिर करते हुए सदस्यता भी ली। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सैक़ड़ों की  संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...