सेलर में अनिल टाह ने किया अधिकार पत्र का वितरण..यात्रा का ग्रामीणों ने किया स्वागत..लगा जोगी का नारा

IMG-20171102-WA0042बिलासपुर—जोगी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा के दूसरे दिन अनिल टाह ने सेलर का भ्रमण किया। इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से मुलाकात कर अधिकार पत्र का वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार बनने के बाद प्रदेश के मजदूरो.किसानों के लिए क्या कुछ किया जाएगा इसकी जानकारी दी। पार्टी महासचिव अनिल टाह ने बताया कि अजीत जोगी ने संकल्प लिया है कि किसानों को न्याय,मजदूरों को अधिकार और महिलाओं की सुरक्षा ही पार्टी की प्राथमिकता है।

Join WhatsApp Group Join Now

                              बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सेलर में यात्रा के दौरान अनिल टाह एक एक ग्रामीणों से मुलाकात की। लोगों को पार्टी की रीति और नीति के बारे में जानकारी दी। टाह ने बताया कि साल 2018 में प्रदेश में जोगी की अगुवाई में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनेगी। अनिल टाह की यात्रा को ग्रामीणों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को भी टाह के सामने रखा। उपस्थित लोगो ने जय जय जोगी का नारा भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close