BUDGET में घोषणा, अब सात लाख तक आमदनी पर कोई टैक्स नहीं, सर्विस क्लास को राहत

Budget: नई दिल्ली ।अब सात लाख रुपए तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की बड़ी घोषणा की है। उन्होने ऐलान किया है कि अब 7 लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि यह छूट नई और पुरानी दोनों ही व्यवस्थाओं पर लागू होगी। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि 9 लाख तक की कमाई पर 45 हजार का ही टैक्स लगेगा।माना जा रहा है कइ इससे सर्विस क्लास के लोगों को राहत मिलेगी ।
अपने बज़ट में निर्मला सीतारमण ने पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करने का ऐलान किया है। नए टैक्स सिस्टम में सात की जगह केवल 5 टैक्स स्लैब ही होंगे। पुरानी टैक्स व्यवस्था को डिफ़ॉल्ट कर दिया गया है।
नई टैक्स स्लैब व्यवस्था के तहत 3 से 6 लाख रुपए तक की आय वालों पर पांच फ़ीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 6 लाख से 9 लाख रुपए तक की आय वालों पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 9 से 12 लाख रुपए तक की आय वालों पर 15 फ़ीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 12 से 15 लाख तक की आय वालों पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 15 लाख से ऊपर की आय वालों को 30% की दर से टैक्स देना होगा।