VIDEO-Bilaspur वासियों के संघर्ष की एक और जीत…बिलासा बाई हवाई अड्डे में उत्तरा हवाई जहाज तो तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ स्वागत

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर। दोपहर का वक्त था,आसमान पर सूरज पूरी चमक के साथ दिखाई दे रहा था …… और मौसम में बदलाव का संकेत दे रहा था…….घड़ी का कांटा एक बचकर 54 मिनट पर था। इसी समय अलायंस एयर का हवाई जहाज एटीआर 72 – 600 बिलासपुर के बिलासा बाई हवाई अड्डा चकरभाटा में उतरा तो वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हवाई जहाज की आगवानी की …… । यह हवाई जहाज बिलासपुर से 1 मार्च से शुरू हो रही नियमित हवाई सेवा के मद्देनजर टेस्टिंग फ्लाइट के रूप में यहां उतारा गया था। जो उड़ान से संबंधित सभी तरह की जानकारी लेकर वापस लौट गया । इसके साथ ही 1 मार्च से बिलासपुर से नियमित हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जैसा कि मालूम है कि बिलासपुर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग 1 मार्च को पूरी होने जा रही है। जब लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप बिलासपुर से नियमित हवाई सेवा शुरू होने वाली है। पहले यह हवाई सेवा बिलासपुर – जबलपुर- – प्रयागराज दिल्ली के बीच शुरू हो रही है। इसके उद्घाटन का भी कार्यक्रम तय हो चुका है ।टाइम टेबल का भी निर्धारण हो चुका है। इसके साथ ही टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। हवाई सेवा के नियमित संचालन की जांच परख के लिए अलायंस एयर का हवाई जहाज एटीआर 72 -600 गुरुवार को दोपहर चकरभाटा के बिलासा बाई केंवटिन हवाई अड्डे में उतरा। इसकी खबर पहले से ही लोगों को थी । इसे देखते हुए टेस्ट फ्लाइट की अगवानी के लिए बड़ी तादाद में संघर्ष समिति के लोग हवाई अड्डे पहुंचे थे। दोपहर के समय हवाई जहाज जैसे ही आसमान पर उड़ता हुआ दिखाई दिया लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे इलाके का चक्कर लगाकर जहाज जब हवाई पट्टी पर उतरा तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसका स्वागत किया ।यह टेस्टिंग फ्लाइट नियमित हवाई सेवा के पहले उड़ान संबंधी सभी तरह की जानकारी और व्यवस्था संबंधी तैयारियों को देखने के लिए पहुंची थी।

माना जा रहा है कि टेस्टिंग फ्लाइट के साथ ही इसमें पहुंचे चालक दल और विशेषज्ञों ने सारी परिस्थितियों का अध्ययन किया है। इसके साथ ही बिलासपुर से नियमित हवाई सेवा शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। टेस्टिंग फ्लाइट का स्वागत करने पहुंचे लोगों की खुशी देखकर समझा जा सकता है लंबे संघर्ष के बाद मिली जीत की खुशी सभी के चेहरे पर साफ़ देखी जा सकती थी। बिलासपुर में हवाई सेवा की मांग को लेकर हवाई सेवा जन समिति संघर्ष समिति का धरना पिछले 273 दिन से जारी है। धरना में शामिल होने करीब सभी सदस्य टेस्टिंग फ्लाइट के समय मौजूद थे और उन्होंने इसका उत्साह के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज तिवारी ,अशोक भंडारी ,सुदीप श्रीवास्तव, संजय पिल्ले, सुशांत शुक्ला, मनोज श्रीवास, महेश दुबे टाटा , बबला खान, चित्र कांत श्रीवास आदि शामिल थे । जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर और एसपी प्रशांत अग्रवाल भी इस मौके पर एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close