शातिर जुगुनी के साथ एक अन्य महिला गिरफ्तार…सिरप का फरार कारोबारी पकड़ाया..पुलिस ने 24 लीटर शराब के साथ 3 आरोपियों को धर दबोचा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—सिविल लाइन और कोटा पुलिस ने निजात अभियान के दौरान अलग अलग कार्रवाई में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस टीम ने जरहाभाठा में दो अलग अलग कार्रवाई के दौरान सिरप और नशीली इंजेक्शन के शातिर कारोबारियों को धर दबोचा है।अपराधिक प्रकार की दो आदतन महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया है। इसके अलावा कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर24 लीटर शराब के साथ तीन कोचियों पर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
प्रतिबंधित सिरप के साथ आरोपी पकड़ाया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने बताया कि निजात अभियान के दौरान प्रतिबंधित सिरप के सौदागर आरोपी शुभम् अग्राल को पकड़ा गया है। थानेदार ने बताया कि पुलिस ने 9 जनवरी को  मिनीबस्ती जरहाभाठा में कार्रवाई के दौरान अमर रात्रे को 145 नग नशीली अवैध सिरप के साथ गिरफ्तार किया गयाथ पूछताछ के दौरान आरोपी ने बयान दिया कि वह रिंटू अग्रवाल के इशारे पर अवैध नशे का सामान बिक्री करता है। मामले में बुधवार को मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी रिन्टू ऊर्फ शुभम् को धर दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21,22, और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
नशीली इंजेक्शन के साथ शातिर महिलाएं गिरफ्तार
सिविल लाइन थानेदार ने बताया कि मिनी बस्ती जरहाभाठा में निजात अभियान के दौरान अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री मामले में शातिर महिला के साथ एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान शातिर महिला से भारी मात्रा में इंजेक्शन भी बरामद किया गया है।
परिवेष तिवारी ने बताया कि महिला पर पहले भी 7 बार अवैध नशे के काराबार में कार्रवाई हो चुकी है। शातिर महिला का नाम जुगनी कुर्रे है। जुगुनी कुर्रे का बेटा अक्षय कुर्रे के खिलाफ भी नशे के कारोबार को लेकर कई बार कार्रवाई हुई है। देखने में आया है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस से बचने के लिए जुगुनी और उसका बेटा नाबालिक से नशीली अवैध सामान बिकवाती है। और सामान को छिपाती भी है।
 इस बार मूखबिर सूचना पर मिनी बस्ती जरहाभाटा स्वराज कबाड़ी के दुकान के पास धावा बोला गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर नशीला इंजेक्शन बेचते हुए जुगनी कुर्रे और मनीषा टंडन रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 31 नग ब्यूरोनार्फ़ीन इंजेक्शन और 17 नगग एविल इंजेक्शन के साथ कुल 48 नग इंजेक्शन बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कारवाई की गयी है।
24 लीटर शराब बरामद..तीन गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने 24 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला समेत तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अलग अलग कार्रवाई में कपसिया से चंद्रिका बंजारे को 12 लीटर, औरापानी से मुन्ना लकड़ा को 8 लीटर और नेवसा निवासी बुढऊं धनुहार को 4 लीटर के साथ गिरफ्तार किया है।
close