एन्टी क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई..ठग के खाते से 6 लाख रूपए रिटर्न..पीड़ित के खाते में भी जमा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर– बिजली विभाग की तमाम चेतावनी के बाद भी आनलाइन ठग ने बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी से 6 लाख रूपए ठगी को अंजाम दिया। एन्टी करप्शन क्राइम यूनिट ने ठगी की राशि को वापस कराया है। पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई को लेकर आभार भी जाहिर किया है। 
             पुलिस के अनुसार पीड़ित अरुण कुमार श्रीवास्तव पिछले दिनों ही एसईसीएल से रिटायर हुए। 28 मई को अरूण कुमार श्रीवास्तव के पास 1 अज्ञात व्यक्ति का व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने बताया कि वह बिजली विभाग का कर्मचारी है। विश्वास में लेकर श्रीवास्तव की  मोबइल पर ANY DESK, TEAM VIEUER APP INSTALL कराया। इसके बाद उसने सारी जानकारी अपने मोबाइल पर फॉरवर्ड कराया। ठग ने तीन बार में कुल 6 लाख रुपये धोखाधड़ी कर आहरण किया।
              पीड़ित श्रीवास्तव की शिकायत को एन्टीक्राइम टीम ने गंभीरता से लिया।  प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह ने मामले को आलाधिकारियों के साथ साझा किया। साइबर एक्सपर्ट उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी और आरक्षक विकास राम को तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। साइबार टीम ने साइबर पोर्टल और  बैंक वालेट के माध्यम से पूरी कार्यवाही को अमजाम देते हुए ठगी की सम्पूर्ण राशि  6 लाख रुपये को पीड़ित के  बैंक एकाउंट में वापस कराया। 
             राशि वापस होने पर अरूण श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस की तत्परता की जमकर तारीफ की है। श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई मिलने से उनका परिवार एक बार फिर सुरक्षित महसूस कर रहा है। इसके लिए केवल और केवल पुलिस टीम जिम्मेदार है। पुलिस की जितनी भी तारीफ करूं..वह कम है।
TAGGED:
Share This Article
close