Anuprati Coaching Yojana 2022 अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू

Shri Mi
8 Min Read

Anuprati Coaching Yojana 2022 अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू, Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana, CM Anuprati Coaching Yojana 2022 Eligibilty, Qualification, Online Application : घर से दूर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस वर्ष राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2022 से शुरू होंगे जो कि 25 अगस्त 2022 तक चलेंगे साथ ही अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत कोचिंग संस्थानों के लिए नवीनीकरण हेतु आवेदन 15 जून से शुरू कर दिए गए हैं। RajasthanMukhymantri Anuprati Coaching Yojana2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक नीचे दिया गया।Anuprati Coaching Yojana 2022 Official Notification : Click Here

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना का शुभारंभ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2021 में किया गया था। पिछले वर्ष इस योजना के तहत 10,000 प्रतिभावान विद्यार्थियों का इसका लाभ मिला था परंतु राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सीटों की संख्या बढ़ाकर 15,000 कर दी गई। इस योजना का लाभ राजस्थान के अनुसूचित जाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल परिवारों के विद्यार्थी उठा सकते हैं। इस योजना के तहत प्रतिभावान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं रहने-खाने के लिए के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹40000 की आर्थिक सहायता की जाएगी। इस योजना के लिए मेरिट का निर्धारण 12वीं एवं 10वीं के प्राप्तअंकों के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस वर्ष अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 के लिए 1 जुलाई 2022 से लेकर 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अनुप्रति योजना के अंतर्गत अभ्यर्थी बताई गई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकता है,

  • UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा
  • आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
  • सब इंस्पेक्टर
  • रीट 
  • पटवारी, कनिष्ठ लिपिक, अन्य
  • कांस्टेबल परीक्षा
  • इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा 
  • क्लैट परीक्षा
  • सीए/सीएस/सीएमएफएसी
  • 3600 ग्रेड पे या पे मैट्रिक्स लेवल 10 से ऊपर की परीक्षा
  • ग्रेड पे 2400 या पे मैट्रिक्स लेवल 5 से ऊपर की परीक्षा
परीक्षा का नामसीटे
सिविल परीक्षा300
राजस्थान प्रशासनिक सेवा750
आरपीएससी एसआइ1200
रीट परीक्षा2250
पटवारी, कनिष्ठ लिपिक, अन्य1800
कांस्टेबल1200
इंजीनयरिंग और मेडिकल6000
क्लेट परीक्षा1050
सीए150
सीएस150
सीएमएफएसी150
Total15000

अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए  आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है, आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार यह सुनिश्चित कर लेवे की उसके पास बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज है या नहीं , इन दस्तावेजों के बिना आवेदन  स्वीकार नहीं किया जाएगा

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शपथ पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • ईडब्ल्यूएस के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की सत्यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने और शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति

Eligibilty Criteria For Anuprati Coaching Yojana

CM Anuprati Yojana का फायदा आर्थिक रूप से कमजोर एवं  गरीब अभ्यर्थी को मिलेगा ,जिस की  परिवार की वार्षिक आय  ₹800000 से कम हो  इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वे विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र होंगे मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिल सकेंगे

  • विद्यार्थी को Anuprati Coaching Yojana 2022 का लाभ उठाने के लिए राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है
  • जिस की  परिवार की वार्षिक आय  ₹800000 से कम हो  
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी  
  • ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे-न्मेट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, वे भी योजना के लिए पात्र होंगे
परीक्षाराशिअवधिन्यूनतम योग्यता
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 75000 रूपये1 वर्ष1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 70% अंक
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाअन्य संस्थानों के माध्यम से – 50000 रूपये1 वर्ष1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 60% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 50000 रूपये1 वर्ष1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 65% अंक
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाअन्य संस्थानों के माध्यम से – 40000 रूपये1 वर्ष1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 55% अंक
RPSC द्वारा आयोजित सबइंस्पेक्टर एवं पर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल -10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाए20 हजार रूपये6 माह1. स्नातक/स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
रीट परीक्षा15 हजार रूपये4 माह1. बीएड/एसटीसी एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
RSSB द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे – पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा पर्व की ग्रेड पे 3600 ,एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं10 हजार रूपये4 माह1. स्नातक में अध्ययनरत/12 वी तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय कंप्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं
2. कक्षा 12 में 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षा10 हजार रूपये4 माहकक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 70000 रूपये2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में )कक्षा 10 में 70% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षाअन्य संस्थानों के माध्यम से – 55000 रूपये2 वर्ष (कक्षा 10 एवं 12 में )कक्षा 10 में 60% अंक
क्लैट परीक्षा
/CAFC/CSEET/CMFAC
प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से – 40000 रूपये1 वर्षकक्षा 10 में 60% अंक

Anuprati Coaching Yojana 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुभूति कोचिंग योजना 2022 के लिए आवेदन 1 जुलाई 2022 से शुरू होंगे जो कि 25 अगस्त 2022 तक चलेंगे।Anuprati Coaching Yojana 2022 के लिए किस प्रकार आवेदन करें?

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस बार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close