टैंकर ने बाइक सवार भाई बहन को रौंदा…युवक की घटना स्थल पर मौत..बहन सिम्स में भर्ती

IMG-20171031-WA0013बिलासपुर— आज सुबह 11 बजे के आस पास मस्तूरी थाना क्षेत्र के अनुराग पेट्रोल पम्प के सामने मोटर सायकल को एक टैंकर ने अपनी चपेट में लिया। मोटर सायकल पर भाई और बहन सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तरी भेजा इसके बाद दोनों को सिम्स रैफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सिम्स पहुंचने से पहले ही मोटरसायकल चालक संजय कुमार शांडिल्य की मौत चुकी है।

Join WhatsApp Group Join Now

आज सुबह मस्तूरी में टैंकर की चपेट में आने से मोटर सायकल सवार संजय कुमार सूर्यवंशी की मौत हो गयी है। 22 साल का संजय डीपी विप्र में एलएलबी का छात्र रह चुका है। अपनी बहन के साथ गांव जा रहा था। अनुराग पेट्रोल पम्प के सामने टैंकर की चपेट में आने से दोनों भाई बहन बुरी तरह जख्मी हो गये। आनन-फानन में दोनों को मस्तूरी स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। डॉक्टरों ने दोनों को सिम्स रैफर कर दिया।

संजय और उसकी बहन को 108 के सहयोग से सिम्स लाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद संजय का मौत होना बताया। जबकि गंभीर रूप से घायल संजय की बहन का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने टैंकर ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close