ए.पी. महेश्वरी अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के नए डीजीपी

    home_ministry_indexनईदिल्ली।केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के विशेष महानिदेशक एपी महेश्वरी को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने महेश्वरी की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है।महेश्वरी 1984 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं।उनकी यह नियुक्ति उनके सेवानिवृति 28 फरवरी 2021 तक या अगले आदेश तक की गई है।इसके अलावा, ए.आर.के. किनी (बीएच-1981) के 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त होने के कारण उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा (बीएच-1983) के अधिकारी एसके सिन्हा को तैनात किए जाने का फैसला किया गया है। किनी के अगले माह सेवानिवृत्त होने के बाद सिन्हा उनकी जगह लेंगे।

    Join WhatsApp Group Join Now

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close